नोवाक जोकोविच जापान ओपन के युगल मुकाबले में हारे
जोकोविच और सर्बिया के उनके हमवतन फिलिप क्राजिनोविच की जोड़ी को ब्राजील के ब्रूनो सोएर्स आर मेट पाविक की जोड़ी ने 6-2, 4-6, 10-4 हराया। पहली बार जापान ओपन में खेल रहे जोकोविच आस्ट्रेलिया के 20 साल के एलेक्सेई पोपेरिन के खिलाफ अपने एकल अभियान की शुरुआत करेंगे।
तोक्यो। कंधे की चोट के कारण यूएस ओपन के चौथे दौर से बाहर होने वाले विश्व के नंबर एक (एकल रैंकिंग) टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच की वापसी यादगार नहीं रही और सोमवार को उन्हें जापान ओपन के युगल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। उन्होंने हालांकि अपने खेल के दौरान फिट होने के संकेत दिये और एकल मुकाबले में अभियान की शुरुआत से पहले लय हासिल की।
इसे भी पढ़ें: नोवाक जोकोविच 2020 सत्र की शुरुआत ब्रिसबेन से करेंगे
जोकोविच और सर्बिया के उनके हमवतन फिलिप क्राजिनोविच की जोड़ी को ब्राजील के ब्रूनो सोएर्स आर मेट पाविक की जोड़ी ने 6-2, 4-6, 10-4 हराया। पहली बार जापान ओपन में खेल रहे जोकोविच आस्ट्रेलिया के 20 साल के एलेक्सेई पोपेरिन के खिलाफ अपने एकल अभियान की शुरुआत करेंगे।
इसे भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया में ATP कप में खेलेंगे दुनिया के टॉप 10 टेनिस स्टार
इस महीने की शुरुआत में जोकोविच बाएं कंधे में गंभीर चोट के कारण स्टान वावरिंका के खिलाफ यूएस ओपन के चौथे दौर के मुकाबले से बाहर होने के लिए मजबूर होना पड़ा था। उनकी वापसी का मतलब है कि वह बाकी बचे सत्र में खेल सकते है और यूएस ओपन विजेता राफेल नडाल से नंबर एक रैंकिंग के लिए मिल रही चुनौती का सामना कर सकते है।
अन्य न्यूज़