राष्ट्रपति 70 से ज्यादा उम्र का हो सकता है तो BCCI में क्यों नहीं: शाह

Niranjan Shah asks why members in BCCI should not be over 70
[email protected] । Jun 29 2017 5:17PM

बीसीसीआई से ''अयोग्य'' घोषित किये गये अनुभवी निरंजन शाह का कहना है कि अगर भारत का राष्ट्रपति 70 साल से ज्यादा उम्र का हो सकता है तो बोर्ड के प्रशासक इससे ज्यादा उम्र में काम क्यों नहीं कर सकते।

नयी दिल्ली। बीसीसीआई से 'अयोग्य' घोषित किये गये अनुभवी निरंजन शाह का कहना है कि अगर भारत का राष्ट्रपति 70 साल से ज्यादा उम्र का हो सकता है तो बोर्ड के प्रशासक इससे ज्यादा उम्र में काम क्यों नहीं कर सकते। शाह को लोढा सिफारिशों का शोध करने के लिये बनाये गये पैनल में विवादास्पद रूप से शामिल किया गया। वह इसमें सात सदस्यों के साथ 'विशेष' रूप से आमंत्रित किये गये और समिति के अन्य सदस्यों की मदद के लिये अपने 'सुझाव' मुहैया करायेंगे। शाह ने कहा, 'बीसीसीआई अधिकारियों की उम्र सीमा पर चल रहे विवाद को मैं समझ नहीं पा रहा। अगर हमारे राष्ट्रपति (प्रणव मुखर्जी, जो 81 वर्ष के हैं) 70 साल से ज्यादा की उम्र के बाद भी काम कर सकते हैं तो बीसीसीआई अधिकारी इस उम्र के बाद काम क्यों नहीं कर सकते।' उन्होंने कहा, 'जब तक आप फिट हो तो आप तब तक काम कर सकते हो, जब तक आप जीवित हो। मैं इसे उम्र संबंधित भेदभाव कहूंगा (जिसका प्रस्ताव लोढा पैनल ने दिया है)।' 

शाह सौरव गांगुली की अगुवाई वाले विशेष पैनल में शामिल हैं, हालांकि लोढा सिफारिशें उन्हें राज्य या बीसीसीआई प्रशासक के तौर पर सभी पहलुओं से अयोग्य मानती हैं। पैनल की पहली बैठक शनिवार को होगी। उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि पैनल में मेरा अनुभव काम आयेगा क्योंकि बीसीसीआई की विशेष आम बैठक के दौरान हमने इन सिफारिशों पर लंबी चर्चा की थी। हालांकि सभी सदस्यों का अपना पक्ष होगा।'

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़