NZvENG: न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को दूसरे टी-20 में हराया

new-zealand-beat-england-in-second-t20
[email protected] । Nov 3 2019 2:43PM

शुक्रवार को खेले गये पहले मुकाबले को सात विकेट से गंवाने वाली न्यूजीलैंडकी टीम के लिए सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल ने 28 गेंद में 41 जबकि पारी की आखिरी गेंद पर आउट होने वाले जिमी नीशम ने चार छक्कों और दो चौके की मदद से 22 गेंद में 42 रन बनाये।

वेलिंगटन। कोलिन डी ग्रैंडहोम की आतिशि बल्लेबाजी के बाद शानदार क्षेत्ररक्षण के दम पर न्यजीलैंड की टीम ने रविवार को यहां दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड को 21 रन से हराकर पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला 1-1 से बराकर कर ली। ग्रैंडहोम ने 12 गेंद में तीन छक्कों और एक चौके की मदद से 28 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलने के बाद चार शानदार कैच भी लपके। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 176 रन बनाने के बाद इंग्लैंड की पारी को 19.5 ओवर में 155 रन पर समेट दिया।

इसे भी पढ़ें: हॉकी इंडिया ने जूनियर पुरुष शिविर में 33 संभावित खिलाड़ियों को शामिल किया

शुक्रवार को खेले गये पहले मुकाबले को सात विकेट से गंवाने वाली न्यूजीलैंडकी टीम के लिए सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल ने 28 गेंद में 41 जबकि पारी की आखिरी गेंद पर आउट होने वाले जिमी नीशम ने चार छक्कों और दो चौके की मदद से 22 गेंद में 42 रन बनाये। अनुभवी रोस टेलर ने भी 28 रन का योगदान दिया। इंग्लैंड के लिए क्रिस जोर्डन सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने चार ओवर में 23 रन देकर तीन विकेट लिये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 11 ओवर में चार विकेट पर 91 रन बनाकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली थी लेकिन इसके बाद टीम ने जल्दी-जल्दी छह विकेट गंवा दिये। 

इसे भी पढ़ें: शुभमन गिल और मयंक अग्रवाल ने जड़ा शतक, भारत ए को रौंदकर भारत सी फाइनल में

पहले ओवर में जानी बेयरस्टा और दूसरे ओवर में जेम्स विंस का विकेट खोने के बाद कप्तान ईयोन मोर्गन (32) और डेविड मलान (39) पारी को पटरी पर लाने में सफल रहे । मोर्गन के आउट होने के बाद हालांकि टीम की पारी लड़खड़ा गयी। जोर्डन ने बीच के ओवरों में 19 गेंद में 36 रन बनाकर मैच को रोमांचक बनाने की कोशिश की लेकिन 16वें ओवर की आखिरी गेंद पर मिशेल सेंटेनर ने उन्हें चलता कर इंग्लैंड की उम्मीदों को तोड़ दिया। मैन आफ द मैच सेंटेनर ने चार ओवर में 25 रन देकर तीन विकेट लिये। श्रृंखला का तीसरा मैच शनिवार को नील्सन में खेला जाएगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़