Sports18 नाम से नया खेल चैनल शुरू, वायकॉम ने किया लॉन्च
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Apr 15 2022 4:32PM
स्पोर्ट्स18 नाम से नया खेल चैनल शुरू हुआ।स्पोर्ट्स18 के सीईओ अनिल जयराज ने कहा, ‘‘स्पोर्ट्स18 अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रमुख खेल प्रतियोगिताओं का प्रसारण करके भारत का सबसे प्रतिष्ठित प्रसारण नेटवर्क बनने का प्रयास करेगा।
मुंबई। मनोरंजन से जुड़ी कंपनी वायकॉम18 ने शुक्रवार को स्पोर्ट्स18 नाम से नया खेल चैनल शुरू करने की घोषणा की। वायकॉम में यहां जारी विज्ञप्ति में दावा किया कि एसडी और एचडी पर उपलब्ध यह ‘पे-टीवी’ चैनल खेल प्रेमियों को भारत में सर्वश्रेष्ठ खेल सामग्री मुहैया करेगा।
इसे भी पढ़ें: RCB के तेज गेंदबाज के घर टूटा दुखों का पहाड़, IPL छोड़ घर हुए रवाना
स्पोर्ट्स18 कतर में इस साल के आखिर में होने वाले फीफा विश्व कप, एनबीए, ला लिगा, लीग1, सेरी ए, अबू धाबी टी10 तथा शीर्ष एटीपी (टेनिस) और बीडब्ल्यूएफ (बैडमिंटन) प्रतियोगिताओं का प्रसारण करेगा। स्पोर्ट्स18 के सीईओ अनिल जयराज ने कहा, ‘‘स्पोर्ट्स18 अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रमुख खेल प्रतियोगिताओं का प्रसारण करके भारत का सबसे प्रतिष्ठित प्रसारण नेटवर्क बनने का प्रयास करेगा।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़