पाकिस्तान की विश्व चैंपियन हॉकी टीम के सदस्य रहे नावीद आलम को कैंसर

Naveed Alam

पाकिस्तान की 1994 विश्व कप विजेता हॉकी टीम के सदस्य नावीद आलम रक्त कैंसर से पीड़ित हैं और उन्होंने उपचार के लिए सरकार से वित्तीय मदद मांगी है।

कराची। पाकिस्तान की 1994 विश्व कप विजेता हॉकी टीम के सदस्य नावीद आलम रक्त कैंसर से पीड़ित हैं और उन्होंने उपचार के लिए सरकार से वित्तीय मदद मांगी है। फुलबैक नावीद सिडनी में 1994 विश्व कप जीतने वाली पाकिस्तान की टीम के सदस्य थे। उन्होंने सरकार और खेल संस्थाओं से कैंसर के उपचार में मदद की अपील की है।

इसे भी पढ़ें: जापान के बयान पर चीन को आपत्ति, उप प्रधानमंत्री ने कहा था- करेंगे ताइवान की रक्षा

उनकी बहन नर्गिस ने मीडिया को बताया रक्त कैंसर के उपचार के लिए 40 लाख पाकिस्तानी रुपये की जरूरत है और उनकी वित्तीय हालत स्थिर नहीं है। नर्गिस ने कहा, ‘‘मैं प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपील करती हूं कि हमारी मदद करें।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़