नडाल US Open के दूसरे दौर में, थिएम और स्टिपास हारे
रफेल नडाल ने जान मिलमैन के खिलाफ सीधे सेटों में जीत के साथ चौथे अमेरिकी ओपन खिताब के अपने अभियान की शानदार शुरुआत की लेकिन पुरुष एकल के पहले दौर में कई शीर्ष वरीय खिलाड़ियों को हार का सामना करना पड़ा। दुनिया के शीर्ष 10 खिलाड़ियों में शामिल चार खिलाड़ियों डोमीनिक थिएम, स्टीफानोस स्टिपास, केरेन खचानोव और रोबर्टो बतिस्ता आगुत को मंगलवार को हार का सामना करना पड़ा जिससे नडाल का फाइनल तक का सफर कुछ आसान होता दिख रहा है।
न्यूयार्क। रफेल नडाल ने जान मिलमैन के खिलाफ सीधे सेटों में जीत के साथ चौथे अमेरिकी ओपन खिताब के अपने अभियान की शानदार शुरुआत की लेकिन पुरुष एकल के पहले दौर में कई शीर्ष वरीय खिलाड़ियों को हार का सामना करना पड़ा। दुनिया के शीर्ष 10 खिलाड़ियों में शामिल चार खिलाड़ियों डोमीनिक थिएम, स्टीफानोस स्टिपास, केरेन खचानोव और रोबर्टो बतिस्ता आगुत को मंगलवार को हार का सामना करना पड़ा जिससे नडाल का फाइनल तक का सफर कुछ आसान होता दिख रहा है।
इसे भी पढ़ें: सेरेना की शारापोवा पर एकतरफा जीत, जोकोविच भी अगले दौर में
स्पेन के दूसरे वरीय और 2010, 2013 तथा 2017 के चैंपियन नडाल ने लगभग दो घंटे में आस्ट्रेलिया के दुनिया के 60वें नंबर के खिलाड़ी मिलमैन को 6-3 6-2 6-2 से हराया। दो बार के फ्रेंच ओपन उप विजेता थिएम को हालांकि इटली के थामस फाबियानों के हाथों 6-4 3-6 6-3 6-2 से हार का सामना करना पड़ा। थिएम इससे पूर्व विंबलडन के भी पहले दौर में बाहर हो गए थे।
Racing to the finish line! 🏃@RafaelNadal is in control & leads John Millman 6-3, 6-2. | #USOpen pic.twitter.com/EpMpWdAZKZ
— ATP Tour (@ATP_Tour) August 28, 2019
स्टिपास को चार घंटे चले कड़े मुकाबले में आंद्रे रूबलेव के खिलाफ 6-4 6-7 (5/7) 7-6 (9/7) 7-5 से हार झेलनी पड़ी। वह मैच के दौरान पैर की जकड़न से परेशान रहे और उन्होंने अंपायर पर पक्षपात का आरोप भी लगाया। लगातार दूसरे ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के पहले दौर में हार का सामना करने वाले स्टिपास को अंतिम सेट में समय से जुड़े नियमों के उल्लंघन के लिए एक अंक की पेनल्टी का सामना करना पड़ा था। स्टिपास ने इसके बाद फ्रांस के चेयर अंपायर डेमियन डुमुसोइस को मैच के दौरान कहा कि ‘तुम सब अजीब हो’। रूस के नौवें वरीय खचानोव को कनाडा के वासेक पासपिसिल के खिलाफ 6-4, 5-7, 5-7, 6-4, 3-6 से शिकस्त झेलनी पड़ी जबकि स्पेन के 10वें वरीय आगुत को कजाखस्तान के मिखाइल कुकुशकिन के खिलाफ पांच सेट में 6-3, 1-6, 4-6, 6-3, 3-6 से हार का सामना करना पड़ा।
इसे भी पढ़ें: फेडरर, नडाल और जोकोविच की निगाहें अमेरिकी ओपन खिताब पर
छठे वरीय एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने हालांकि पांच सेट में मालदोवा के राडू एल्बट को 6-1 6-3 3-6 4-6 6-2 से हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई। पूर्व चैंपियन मारिन सिलिच ने स्लोवाकिया के मार्टिन क्लिजान के खिलाफ सीधे सेटों में जीत के साथ अगले दौर में प्रवेश किया। महिला एकल में गत चैंपियन जापान की नाओमी ओसाका ने दुनिया की 84वें नंबर की रूस की अन्ना ब्लिंकोवा को तीन सेट चले कड़े मुकाबले में 6-4 6-7 (5/7) 6-2 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया। पिछले दो साल से अमेरिकी ओपन के पहले दौर में शिकस्त झेलने वाली विंबलडन चैंपियन सिमोना हालेप ने अमेरिका की निकोल गिब्स को पहले दौर में 6-3 3-6 6-2 से हराया। विंबलडन में शानदार प्रदर्शन करने वाली 15 साल की कोको गाफ ने अमेरिकी ओपन में पदार्पण करते हुए तीन सेट में अनास्तासिया पोतापोवा को शिकस्त दी।
अन्य न्यूज़