मिताली चमकी, भारत ने अभ्यास मैच में श्रीलंका को हराया
[email protected] । Jun 22 2017 2:57PM
कप्तान मिताली राज की 85 रन की स्ट्रोक से भरी पारी की बदौलत भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आईसीसी महिला विश्व कप के अभ्यास मैच में श्रीलंका को 109 रन से जीत दर्ज की।
चेस्टरफील्ड। कप्तान मिताली राज की 85 रन की स्ट्रोक से भरी पारी की बदौलत भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आईसीसी महिला विश्व कप के अभ्यास मैच में श्रीलंका को 109 रन से जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 50 ओवरों में आठ विकेट गंवाकर 275 रन बनाये जिसमें मिताली और सलामी बल्लेबाज पूनम राउत (69) ने अर्धशतक जड़े।
स्मृति मंधाना ने 44 रन का योगदान दिया। भारतीय कप्तान ने 89 गेंद की अपनी पारी के दौरान 11 चौके जमाये। इसके जवाब में श्रीलंकाई टीम 48–4 ओवर में 166 रन में सिमट गयी। बांयी हाथ की स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड ने सात ओवर में 12 रन देकर चार विकेट झटके
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़