पाकिस्तान सही समय पर अपने खेल के शीर्ष पर पहुंचा: माइकल हसी

[email protected] । Jun 19 2017 6:06PM

आस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज माइकल हसी का मानना है कि कमजोर मानी जा रही पाकिस्तान की टीम सही अपने पर अपने खेल के शीर्ष स्तर पर पहुंची और भारत के खिलाफ फाइनल में अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलकर आईसीसी चैम्पियंस ट्राफी का खिताब जीता।

लंदन। आस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज माइकल हसी का मानना है कि कमजोर मानी जा रही पाकिस्तान की टीम सही अपने पर अपने खेल के शीर्ष स्तर पर पहुंची और भारत के खिलाफ फाइनल में अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलकर आईसीसी चैम्पियंस ट्राफी का खिताब जीता। हसी ने आईसीसी के लिए अपने कालम में लिखा, 'फाइनल से पहले पाकिस्तान की टीम को कमजोर माना जा रहा था। किसी टूर्नामेंट में खेलना सही समय पर अपने खेल के शीर्ष पर पहुंचने से जुड़ा होता है और टूर्नामेंट की खराब शुरूआत के बाद अधिकांश विशेषज्ञों ने उसे जीत का कोई मौका नहीं दिया था।' 

उन्होंने कहा, 'हालांकि जब उसने द ओवल में आईसीसी चैम्पियंस ट्राफी 2017 का खिताब उठाया जो उस समय तक बेशक वह अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखा रही थी। मिकी आर्थर, सरफराज अहमद, सहायक स्टाफ और खिलाड़ी बेहतरीन जज्बा दिखाने और टीम की किस्मत बदलने के लिए बधाई के हकदार हैं।' हसी ने हालांकि भारत की बल्लेबाजी और गेंदबाजी की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, 'भारत के पास ऐसा बल्लेबाजी क्रम है जिस पर प्रत्येक टीम को ईर्ष्या हो सकती है जिसमें शिखर धवन की इंग्लैंड में शानदार बल्लेबाजी जारी रही लेकिन साथ ही गेंदबाजी आक्रमण भी काफी प्रभावी रहा।' उन्होंने कहा, 'भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह की जोड़ी बेहतरीन है। आर अश्विन और रविंद्र जडेता के स्पिन विकल्प बीच के ओवरों में दबाव बनाए रखते हैं। टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है।'

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़