ला लिगा की वापसी पर जोखिम लेने को तैयार हैं लियोनेल मेस्सी
स्पेन में पांच खिलाड़ियों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाये जाने के बाद पृथकवास पर भेज दिया गया है लेकिन इसके बावजूद बाकी खिलाड़ियों ने व्यक्तिगत अभ्यास शुरू कर दिया है।
मैड्रिड। लियोनेल मेस्सी ने कहा है कि स्पेन की शीर्ष लीग ला लिगा की अगर अगले महीने वापसी होती है तो वह अन्य फुटबालरों के साथ मैदान पर उतरने में सहज महसूस करेंगे। ला लिगा के अध्यक्ष जेवियर टेबास ने मैचों को फिर से शुरू करने के लिये 12 जून को आदर्श तिथि बताया है। बार्सिलोना अभी तालिका में अपने चिर प्रतिद्वंद्वी रीयाल मैड्रिड से दो अंक आगे शीर्ष पर हैं। स्पेन में पांच खिलाड़ियों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाये जाने के बाद पृथकवास पर भेज दिया गया है लेकिन इसके बावजूद बाकी खिलाड़ियों ने व्यक्तिगत अभ्यास शुरू कर दिया है।
इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस के बीच ट्रेनिंग पर लौटे स्टार लियोनेल मेसी
मेस्सी ने खेल दैनिक ‘मुंडो डेपोर्टिवा’ से कहा, ‘‘संक्रमण का खतरा तो हर जगह है। जब आप घर से बाहर निकलते हो तो उसमें जोखिम होता है, इसलिए मुझे लगता है कि इसके बारे में बहुत नहीं सोचना चाहिए क्योंकि फिर आप कहीं नहीं जाना चाहेंगे।’’ लेकिन हम यह भी समझते हैं कि प्रोटोकॉल का पालन करना और बचाव के सभी उपायों को अपनाना भी जरूरी है। अभ्यास पर लौटना पहला कदम है लेकिन हमें आत्मसंतुष्ट नहीं होना होगा और हमें सभी जरूरी ऐहतियाती कदम उठाने होंगे।
🎙 LEO #MESSI INTERVIEW | The Argentine superstar discusses the current situation in Barcelona and speaks about the possible return of competition.
— FC Barcelona (from 🏠) (@FCBarcelona) May 15, 2020
अन्य न्यूज़