मुंबई में 10.8 करोड़ रुपये की विदेशी मुद्रा जब्त

Foreign currency
creative common

महाराष्ट्र में 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर पूरे राज्य में एसएसटी तैनात कर दी गई है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार तड़के दक्षिण मुंबई के मरीन ड्राइव पर संदेह के आधार पर कार को रोका गया।

निर्वाचन आयोग की ‘स्टेटिक सर्विलांस टीम’ (एसएसटी) और पुलिस ने यहां एक कार से 10.8 करोड़ रुपये मूल्य की विदेशी मुद्रा जब्त की। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

महाराष्ट्र में 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर पूरे राज्य में एसएसटी तैनात कर दी गई है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार तड़के दक्षिण मुंबई के मरीन ड्राइव पर संदेह के आधार पर कार को रोका गया।

उन्होंने बताया कि कार के भीतर अमेरिकी डॉलर और सिंगापुरी डॉलर समेत विभिन्न देशों की मुद्रा पाई गई।उन्होंने बताया कि कार में नकदी ले जा रहे व्यक्ति ने ‘बॉम्बे मर्केंटाइल को-ऑपरेटिव बैंक’ के नाम से दस्तावेज दिखाए और दावा किया कि यह नकदी हवाई अड्डे से बैंक के कार्यालय ले जाई जा रही थी। उन्होंने बताया कि क्योंकि राशि बड़ी थी इसलिए कार्रवाई के लिए जब्त विदेशी मुद्रा को सीमा शुल्क विभाग को सौंप दिया गया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़