चैंपियन्स ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेंट में भारत ने पाकिस्तान को 4-0 से हराया
भारत ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को आज यहां 4-0 से रौंदकर चैंपियन्स ट्राफी हाकी टूर्नामेंट में अपने अभियान की शानदार शुरूआत की।
ब्रेडा। भारत ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को आज यहां 4-0 से रौंदकर चैंपियन्स ट्राफी हाकी टूर्नामेंट में अपने अभियान की शानदार शुरूआत की। भारत की ओर से टीम में वापसी कर रहे रमनदीप सिंह (26 वें और 60 वें मिनट) ने दो गोल दागे जबकि युवा दिलप्रीत सिंह (54 वें मिनट) और मनदीप सिंह (57 वें मिनट) ने एक-एक गोल किया।
FT| The Indian Men's Team show supreme composure to defeat Pakistan by a resounding 4-0 margin in their first game of the Rabobank Men's Hockey Champion Trophy 2018 on 23rd June 2018, featuring immense fortitude in attack and defense.#IndiaKaGame #INDvPAK #HCT2018 pic.twitter.com/U8V0N5BQRl
— Hockey India (@TheHockeyIndia) June 23, 2018
भारतीय स्ट्राइकर मैच के दौरान जहां लय में दिखे वहीं डिफेंडरों ने भी पाकिस्तान के फावरर्ड को गोल से वंचित रखा। अपने पहले चैंपियंस ट्राफी खिताब के लिए चुनौती पेश कर रहा भारत अपने अगले राउंड रोबिन मैच में कल ओलंपिक चैंपियन अर्जेन्टीना से भिड़ेगा।
अन्य न्यूज़