एमसीसी-एडिडास राष्ट्रीय जूनियर टेनिस टूर्नामेंट 12 अगस्त से शुरू होगा
आयोजकों ने कहा कि इस टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ युवा प्रतिभायें शिरकत करेंगी। लड़कों के वर्ग में हरियाणा के अजय मलिक और सुशांत डाबर, ओड़िशा के कबीर हंस और चंडीगढ़ के कृष्ण हुड्डा भाग लेंगे।
चेन्नई। लड़कों और लड़कियों के लिये एडिडास एमसी राष्ट्रीय जूनियर अंडर-18 क्ले टेनिस चैम्पियनशिप का आयोजन यहां 12 से 17 अगस्त तक किया जायेगा। आयोजकों ने कहा कि इस टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ युवा प्रतिभायें शिरकत करेंगी। लड़कों के वर्ग में हरियाणा के अजय मलिक और सुशांत डाबर, ओड़िशा के कबीर हंस और चंडीगढ़ के कृष्ण हुड्डा भाग लेंगे। वी एम संदीप, एस बूपति, राजेश कन्नन आरएस और ऋषि पोवंथन शामिल है।
इसे भी पढ़ें: राष्ट्रीय खेल शिक्षा बोर्ड का गठन खेल बजट में एकमात्र नया पहलू
तमिलनाडु टेनिस संघ के अध्यक्ष विजय अमृतराज ने कहा कि जूनियर खिलाड़ियों पर ध्यान देने का समय है और उन्होंने उम्मीद जतायी कि इनमें से कोई खिलाड़ी भारत के लिये नियमित तौर ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट खेले। कुल 240 प्रविष्टियां मिली हैं जिसमें से 120 लड़कों और 88 लड़कियों के वर्ग की हैं। विजेता को एडिडास से एक लाख रूपये की स्पांसरशिप मिलेगी।
इसे भी पढ़ें: राष्ट्रीय खेल शिक्षा बोर्ड का गठन खेल बजट में एकमात्र नया पहलू
अन्य न्यूज़