मयंक ने जड़ा पहला दोहरा शतक, भारत ने 502/7 के स्कोर पर पहली पारी घोषित की
[email protected] । Oct 3 2019 4:12PM
भारत की तरफ से सलामी बल्लेबाजों मयंक अग्रवाल ने 215 जबकि रोहित शर्मा ने 176 रन की पारी खेली। रविंद्र जडेजा 30 रन बनाकर नाबाद रहे। दक्षिण अफ्रीका की ओर से बायें हाथ के स्पिनर केशव महाराज ने 189 रन देकर तीन विकेट चटकाए।
विशाखापत्तनम। भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन सात विकेट पर 502 रन बनाने के बाद पहली पारी घोषित की। भारत की तरफ से सलामी बल्लेबाजों मयंक अग्रवाल ने 215 जबकि रोहित शर्मा ने 176 रन की पारी खेली। रविंद्र जडेजा 30 रन बनाकर नाबाद रहे।
Innings Break!
— BCCI (@BCCI) October 3, 2019
Here comes the declaration from #TeamIndia after they post a total of 502/7 in the first innings of the 1st Test.
Live - https://t.co/67i9pBSlAp #FreedomSeries #INDvSA pic.twitter.com/tatbE37FlI
इसे भी पढ़ें: इंग्लैंड के धुआंधार खिलाड़ी स्टोक्स बने पीसीए के ‘वर्ष के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी’
Take a bow, Mayank Agarwal 🙌🙌@Paytm #INDvSA pic.twitter.com/ESHjPbXP1A
— BCCI (@BCCI) October 3, 2019
दक्षिण अफ्रीका की ओर से बायें हाथ के स्पिनर केशव महाराज ने 189 रन देकर तीन विकेट चटकाए।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़