महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली चेपक की पिच से निराश

mahendra-singh-dhoni-and-virat-kohli-disappointed-with-chepauk-pitch
[email protected] । Mar 24 2019 2:40PM

धोनी ने स्पष्ट किया कि वह आगामी मैचों में बेहतर विकेट की उम्मीद करेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने इस विकेट के ऐसे बर्ताव करने की उम्मीद नहीं थी जैसा इसने किया।

चेन्नई। आईपीएल 2019 का शुरूआती मुकाबला कम स्कोर वाला रहा जिसमें दोनों टीमों के कप्तानों ने चेपक स्टेडियम की धीमी पिच पर असंतोष व्यक्त किया। चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और रायल चैलेंजर बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने यहां मैच के बाद विकेट से निराशा व्यक्त की थी। बेंगलोर की टीम 17.1 ओवर में 70 रन पर आउट हो गयी थी जबकि चेन्नई सुपरकिंग्स ने 17.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर सात विकेट से जीता। 

धोनी ने स्पष्ट किया कि वह आगामी मैचों में बेहतर विकेट की उम्मीद करेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने इस विकेट के ऐसे बर्ताव करने की उम्मीद नहीं थी जैसा इसने किया। यह बहुत ही धीमा था। हम सच में काफी हैरान थे कि यह विकेट कितना धीमा है। इससे मुझे आईपीएल जीतने के बाद 2011 में चैम्पियंस लीग के विकेट की याद आ गयी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘विकेट निश्चित रूप से थोड़ा बेहतर होने की जरूरत है, यहां तक कि ओस के बाद भी यह काफी स्पिन कर रहा था।’’

इसे भी पढ़ें: हरभजन और ताहिर की फिरकी के दम पर चेन्नई ने RCB को हराया

भारतीय टीम के कप्तान कोहली ने कहा, ‘‘विकेट देखने में खेलने से ज्यादा बेहतर लग रहा था। किसी ने भी नहीं सोचा था कि यह विकेट इस तरह का बर्ताव करेगा जैसा इसने किया। हमने सोचा 140-150 रन के करीब का स्कोर आदर्श होगा क्योंकि बाद में ओस का असर पड़ेगा। लीग की शुरूआत काफी नीरस रहीं। अगर आपको ऐसा विकेट मिलेगा तो ऐसा ही होगा।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़