Lionel Messi Detained: चीन में हिरासत में लिए गए दिग्गज फुटबॉल स्टार, जानें ये है पूरा मामला

lionel messi detained
Twitter Video Screenshot
रितिका कमठान । Jun 13 2023 11:30AM

फुटबॉल स्टार लियोनेल मेसी को चीन में एयरपोर्ट पर रोका गया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ है। लियोनेल मेसी के पासपोर्ट और वीजा को लेकर कुछ दिक्कत थी जिस कारण उन्हें रोका गया था, मगर बाद में मामला सुलझ गया।

अर्जेंटीना के फुटबॉल स्टार लियोनेल मेसी चीन में मुश्किल में फंस गए है। चीन के एयरपोर्ट पर स्टार फुटबॉलर को हिरासत में लिया गया है। एयरपोर्ट पर हिरासत में लिए जाने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। चीन पुलिस ने मेसी को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की है।

वीडियो में दिख रहा है कि लियोनेल मेसी बीजिंग एयरपोर्ट पर चीनी पुलिसवालों से घिरे हुए है। दरअसल इन दिनों लियोनेल मेसी अर्जेंटीना और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले एक फ्रेंडली मैच में खेलने के लिए चीन गए है। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला 15 जून को होना है। इस मुकाबले में हिस्सा लेने के लिए जब वो बीजिंग एयरपोर्ट पर पहुंचे तो एयरपोर्ट से बाहर निकलने के दौरान पुलिस ने उन्हें रोक दिया।

जानें पुलिस ने क्यों लिया हिरासत में

जानकारी के मुताबिक पुलिस ने 10 जून को लियोनेल मेसी को हिरासत में लिया था, जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है। पुलिस ने लियोनेल मेसी को उनके पासपोर्ट की वजह से हिरासत में लिया था। लियोनेल मेसी के पास अर्जेंटीना और स्पेनिश दोनों ही देशों के पासपोर्ट है। चीन की यात्रा करने के दौरान लियोनेल मेसी अर्जेंटीना के नहीं बल्कि स्पेनिश पासपोर्ट से यात्रा कर रहे थे। वहीं स्पेनिश पासपोर्ट पर चीन का वीजा नहीं था। ऐसे में नियमों का पालन न होने पर ही चीनी पुलिस अधिकारियों ने एयरपोर्ट पर लियोनेल मेसी को रोका था।

फैंस को था मेसी का इंतजार

लियोनेल मेसी को अर्जेंटीना के पासपोर्ट की जगह स्पेन के पासपोर्ट से यात्रा करने के कारण कुछ समय के लिए एयरपोर्ट पर रुकना पड़ा था। इस पूरे मसले को सुलझने में करीब आधे घंटे का समय लगा था, जिसके बाद चीन में एंट्री का वीजा लियोनेल मेसी को दिया गया। वीजा मिलने के बाद ही मेसी चीन में एंट्री कर सके। वहीं चीन में भी स्टार फुटबॉलर की दमदार फॉलोइंग है। ऐसे में फैंस एयरपोर्ट के बाहर उनका इंतजार करते रहे। बता दें कि ये सातवीं बार है जब लियोनेल मेसी चीन के दौरे पर है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़