प्रज्वलन समारोह के साथ ओलंपिक मशाल रिले का तोक्यो चरण आरंभ, एक दिन पहले की गई आपातकाल की घोषणा

Lighting ceremony starts Tokyo leg of torch relay

प्रज्जवलन समारोह के साथ ओलंपिक मशाल रिले का तोक्यो चरण आरंभ हो गया है।विदेशी प्रशंसकों के आगमन पर पहले ही रोक लगी हुई है। ओलंपिक का आयोजन 23 जुलाई से आठ अगस्त तक होगा जबकि आपातकाल 12 जुलाई से 22 अगस्त के बीच लागू रहेगा।

तोक्यो। ओलंपिक आयोजकों ने शुक्रवार को ओलंपिक मशाल के तोक्यो आगमन के साथ ही प्रज्जवलन समारोह का आयोजन किया। इससे एक दिन पहले ही सरकार ने तोक्यो में कोरोना आपातकाल की घोषणा की थी चूंकि डेल्टा वैरिएंट के मामलों की संख्या बढती जा रही है। इसी वजह से मशाल रिले राजधानी की सड़कों पर आयोजित नहीं की जा सकी।

इसे भी पढ़ें: तोक्यो ओलंपिक जाने वाले खिलाड़ियों से 13 जुलाई को बात करेंगे प्रधानमंत्री मोदी

तोक्यो के तटवर्ती द्वीपों पर ही इसका आयोजन किया गया। रिले की शुरूआत से अब तक कई बार इसका रास्ता बदला गया, नया रास्ता बनाया गया और सार्वजनिक पार्कों में जनता से दूर इसका आयोजन किया गया। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि स्टेडियम में उद्घाटन समारोह के लिये मशाल कैसे आयेगी। तोक्यो में स्टेडियमों में दर्शकों का प्रवेश निषेध कर दिया गया है। विदेशी प्रशंसकों के आगमन पर पहले ही रोक लगी हुई है। ओलंपिक का आयोजन 23 जुलाई से आठ अगस्त तक होगा जबकि आपातकाल 12 जुलाई से 22 अगस्त के बीच लागू रहेगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़