कोहली पर विश्व कप में RCB के खराब प्रदर्शन का असर नहीं पड़ेगा: हॉग
विश्व कप में कोहली के प्रदर्शन को लेकर चिंता ना करें। हॉग ने कहा कि वह मौजूदा सत्र में आरसीबी के खराब प्रदर्शन से आश्चर्यचकित नहीं हैं क्योंकि टीम कोहली और एबी डिविलियर्स पर जरूरत से अधिक निर्भर है।
नयी दिल्ली।ऑस्ट्रेलिया के पू्र्व स्पिनर ब्रेड हॉग ने शुक्रवार को कहा कि आईपीएल के मौजूदा सत्र में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के खराब प्रदर्शन का असर 30 मई से शुरू हो रहे विश्व कप में विराट कोहली के प्रदर्शन पर नहीं पड़ेगा।कोहली की कप्तानी में रायल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम इस सत्र में लगातार छह मैचों को गंवा चुकी है और टीम को अब भी पहली जीत का इंतजार है।
#HoggsVlog: Will RCB's poor form affect KOHLI during the World Cup? Should Warner lead SRH in the absence of Williamson?
— Brad Hogg (@Brad_Hogg) April 12, 2019
I'm answering YOUR questions once again - it's time for #AskHoggy. Join the chat, and let me know if you agree with what I had to say. It's #hoggytime! pic.twitter.com/JUb8KVsT9C
इसे भी पढ़ें: RCB की लगातार पांचवीं हार के बाद बौखलाए कोहली, गेंदबाजों की क्लास लगाई
हॉग ने ट्विटर पर वीडियो पोस्ट में कहा की इस बात की कोई भी संभावना नहीं है कि विराट कोहली पर टीम (आरसीबी) के प्रदर्शन का असर पड़े, उसका ध्यान अपने खेल पर है और वह सफल होना चाहता है। विश्व कप में कोहली के प्रदर्शन को लेकर चिंता ना करें।’’उन्होंने कहा कि वह मौजूदा सत्र में आरसीबी के खराब प्रदर्शन से आश्चर्यचकित नहीं हैं क्योंकि टीम कोहली और एबी डिविलियर्स पर जरूरत से अधिक निर्भर है।
अन्य न्यूज़