जडेजा को रन आउट देने के तरीके से विराट कोहली हुए नाराज

kohli-upset-with-the-way-jadeja-was-given-the-run-out
[email protected] । Dec 16 2019 11:04AM

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच में रवींद्र जडेजा को देर से रन आउट दिए जाने पर ड्रेसिंग रूप में नाराजगी दिखाई है। तीसरे अंपायर ने जडेजा को आउट दे दिया जिस पर कोहली नाराज दिखे। उन्होंने इसके बाद चौथे अंपायर अनिल चौधरी से बात की। वह हालांकि मैदान पर नहीं गये।

चेन्नई। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले एकदिवसीय मैच में यहां रविन्द्र जडेजा को देर से रन आउट दिये जाने पर ड्रेसिंग रूप में नाराजगी दिखायी। यह घटना 48वें ओवर की है जब जडेजा ने तेजी से दौडकर रन लिया और क्षेत्ररक्षक रोस्टन चेज का थ्रो दूसरे छोर के विकेट पर जा लगा।

इसे भी पढ़ें: फॉर्म में लौटे ऋषभ पंत, भारत ने वेस्टइंडीज को दिया 288 रन का लक्ष्य

वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों ने जोरदार अपील नहीं की और क्रीज से बाहर रहने के बाद भी मैदानी अंपायर शान जार्ज ने जडेजा को आउट नहीं दिया। वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने मैदान में लगी बड़ी स्क्रीन पर रीप्ले देखने के बाद मैदानी अंपायर से संपर्क किया जिसके बाद उन्होंने तीसरे अंपायर की तरफ इशारा किया गया।

इसे भी पढ़ें: विश्व टूर फाइनल्स के साथ केंटो मोमोटा ने साल का 11वां खिताब जीता

तीसरे अंपायर ने जडेजा को आउट दे दिया जिस पर कोहली नाराज दिखे। उन्होंने इसके बाद चौथे अंपायर (अनिल चौधरी) से बात की। वह हालांकि मैदान पर नहीं गये। मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में कोहली ने कहा, ‘‘ यह आसान है क्षेत्ररक्षक ने अपील की? अंपायर ने कहा ‘नाट आउट’। मैदान के बाहर बैठे लोग यह तय नहीं कर सकते की वहां क्या हुआ।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़