कोहली ने डींग नहीं मारी और ना ही पेन को कमतर कहा: बीसीसीआई
आस्ट्रेलिया में रपटों में दावा किया गया कि इस दौरान कोहली ने दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज होने की डींग भी मारी। बीसीसीआई ने कोहली का बचाव करते हुए कहा कि उसके हवाले से छपे बयान सही नहीं है और वह कभी इस तरह से दावे नहीं करता।
नयी दिल्ली। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने मंगलवार को आस्ट्रेलिया में छपी उन मीडिया रपटों को खारिज किया जिनमें दावा किया गया है कि भारतीय कप्तान विराट कोहली ने दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज होने की डींग मारने के साथ दूसरे टेस्ट में टिम पेन का मजाक बनाया। मैच के दौरान दोनों कप्तानों के बीच छींटाकशी चलती रही लेकिन दोनों ने कहा कि सीमा का उल्लंघन नहीं हुआ है।
BCCI: BCCI would like to bring into notice that no such words were spoken on the field by the Indian captain. https://t.co/1KuPROrhdV
— ANI (@ANI) December 18, 2018
आस्ट्रेलिया में रपटों में दावा किया गया कि इस दौरान कोहली ने दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज होने की डींग भी मारी। बीसीसीआई ने कोहली का बचाव करते हुए कहा कि उसके हवाले से छपे बयान सही नहीं है और वह कभी इस तरह से दावे नहीं करता।
यह भी पढ़ें: पर्थ में मिली हार के बाद कोहली ने किया अपने फैसले का बचाव
बीसीसीआई ने एक बयान में कहा, ‘‘ऐसा समझा जा रहा है कि कोहली ने कहा, ‘‘मैं दुनिया का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हूं और तुम महज एक कार्यवाहक कप्तान हो।’’ यह सुनी सुनाई बाते हैं और बीसीसीआई यह बताना चाहता है कि भारतीय कप्तान ने मैदान पर ऐसा कुछ नहीं कहा।’’ इसमें कहा गया, ‘‘बीसीसीआई को टीम प्रबंधन से स्पष्टीकरण मिला है और हम यह साफ करना चाहते हैं कि ये सारी रिपोर्ट बेबुनियाद हैं।’’
अन्य न्यूज़