पर्थ में मिली हार के बाद कोहली ने किया अपने फैसले का बचाव
कप्तान विराट कोहली ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट में मिली हार के बाद तेज गेंदबाजों के साथ मैदान में उतरने के अपने फैसले का बचाव किया।
पर्थ। कप्तान विराट कोहली ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट में चार तेज गेंदबाजों के साथ उतरने के अपने फैसले का बचाव किया और साथ ही इस आलोचना को खारिज किया कि भारत ने स्पिनर को नहीं खिलाकर गलती की। दूसरे टेस्ट के दौरान टीम चयन का मुद्दा बहस का कारण बना रहा और चार तेज गेंदबाजों के साथ उतरने का कोहली का फैसला भारत पर भारी पड़ गया और टीम को 146 रन से हार का सामना करना पड़ा।
कोहली ने दूसरे टेस्ट में हार के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘हम पहली पारी में विशेष तौर पर उस तरह का नियंत्रण नहीं बना पाए जैसा बनाना चाहते थे। लेकिन दूसरी पारी में निश्चित तौर पर हमने ऐसा किया, विशेषकर कल (चौथे दिन) पहले सत्र में, हमने सिर्फ 56 के आसपास रन दिए लेकिन विकेट नहीं मिला।’ उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह बेहतरीन गेंदबाजी थी और बेशक मोहम्मद शमी ने अगले सत्र में गेंद से जो किया, वह देखना शानदार था। मुझे लगता है कि उन्होंने योजनाओं को 95 प्रतिशत तक लागू किया। मुझे लगता है कि आपको इससे निश्चत तौर पर खुशी होगी।’
इसे भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 146 रन से दी शिकस्त, सीरीज में 1-1 की बराबरी
"They played better cricket than us and they deserved to win" – Virat Kohli after India lost the second #AUSvIND Test to Australia in Perth.
— ICC (@ICC) December 18, 2018
REACTION ⬇️https://t.co/CS9k0KgqYA pic.twitter.com/AutvPMPJok
कोहली ने स्वीकार किया कि चार तेज गेंदबाजों को खिलाने से निचला क्रम कमजोर हो गया और पहली पारी में वे आस्ट्रेलिया की रन बनाने की गति पर जरूरी नियंत्रण नहीं रख पाए। लेकिन इसके साथ ही उन्होंने कहा कि लंबे निचले क्रम के बावजूद उन्होंने स्पिनर को चुनने के बारे में नहीं सोचा। भारतीय कप्तान ने कहा, ‘बेशक आप दो स्थिति के बारे में सोच सकते हो। हम सभी को पता है कि आर अश्विन या रविंद्र जडेजा बेहतर बल्लेबाजी कर सकते हैं। यह काफी चुनौती भरा फैसला था- आप किस तरह के गेंदबाजी विकल्प के साथ उतरना चाहते हो या आप सोचते हो कि वह खिलाड़ी बल्ले से भी योगदान दे सकता है।’
उन्होंने कहा, ‘अंतत: आप एक फैसले पर पहुंचते हो। हमने इस फैसले का समर्थन किया और आगे बढ़े। इसने काम किया या नहीं, यह अलग चीज है लेकिन टीम में हम पूरी तरह से समझ रहे थे कि यह हमारा सर्वश्रेष्ठ संयोजन है और बल्लेबाजों को जिम्मेदारी लेनी होगी।’ यह पूछने पर कि पिच पर काफी घास होने के बावजूद भुवनेश्वर कुमार की जगह उमेश यादव को क्यों चुना गया, कोहली ने कहा, ‘भुवी ने हाल में काफी चार दिवसीय क्रिकेट नहीं खेला है और उमेश ने पिछले टेस्ट (वेस्टइंडीज के खिलाफ) में 10 विकेट चटकाए और वह अच्छी गेंदबाजी लय में था। यही कारण है कि हमने भुवी पर उमेश को तरजीह दी।’
इसे भी पढ़ें: पिच देखने के बाद कोहली ने स्पिन विकल्प के बारे में नहीं सोचा
Nathan Lyon-led bowling attack helps Australia level the series 1-1 as they beat India by 146 runs in the second Test in Perth. #AUSvIND REPORT 👇https://t.co/8MmFioFlqU pic.twitter.com/55myWBgBIt
— ICC (@ICC) December 18, 2018
कोहली से जब यह पूछा गया कि अश्विन के उपलब्ध होने पर क्या वह स्पिनर को चुनते तो उन्होंने कहा कि वे इस विकल्प पर ‘विचार’ करते। उन्होंने कहा, ‘अगर आप देखो तो रफ से अधिक मदद नहीं मिली। यह गेंद की गति थी जिसके कारण नाथन लियोन को विकेट मिले।’ कोहली ने कहा कि भारतीय बल्लेबाज 287 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे। वह हालांकि इससे सहमत नहीं हैं कि भारतीय बल्लेबाजी क्रम पूरी तरह से उन पर निर्भर है।
अन्य न्यूज़