हेलीकॉप्टर दुर्घटना में अपनी जान गंवाने वाले कोबे ब्रायंट हॉल आफ फेम में शामिल

kobe bryant

हेलीकॉप्टर दुर्घटना में अपनी जान गंवाने वाले कोबे ब्रायंट को हाल ऑफ फेम में शामिल किया गया है। ब्रायंट की इस साल 26 जनवरी को हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गयी थी। ब्रायंट की पत्नी वेनेसा ब्रायंट ने कहा, ‘‘काश वह इस सम्मान का जश्न मनाने के लिये हमारे साथ होते।

न्यूयार्क, दिग्गज बास्केटबॉल खिलाड़ी और इस साल के शुरू में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में अपनी जान गंवाने वाले कोबे ब्रायंट को हाल ऑफ फेम में शामिल किया गया है। नेसिमित मेमोरियल बास्केटबॉल हाल ऑफ फेम में इस साल नौ लोगों को शामिल किया गया है। इनमें ब्रायंट के अलावा एनबीए के अन्य स्टार टिम डंकन और केविन गार्नेट भी शामिल हैं। 

इसे भी पढ़ें: इस खिलाड़ी ने 10 लाख यूरो बार्सिलोना अस्पताल को दिये

ब्रायंट की इस साल 26 जनवरी को हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गयी थी। उनके रहते हुए लांस एंजिलिस लेकर्स पांच बार एनबीए चैंपियन बना था। डंकन ने सैन एंटोनिया स्पर्स के साथ यही उपलब्धि हासिल की थी। ब्रायंट की पत्नी वेनेसा ब्रायंट ने कहा, ‘‘काश वह इस सम्मान का जश्न मनाने के लिये हमारे साथ होते।

इसे भी पढ़ें: टेस्ट स्पिनर स्टीफन ओकीफी ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट से लिया संन्यास

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़