इस खिलाड़ी ने 10 लाख यूरो बार्सिलोना अस्पताल को दिये
बार्सिलोना और स्पेन के पूर्व स्टार जावी हर्नांडिज और उनकी पत्नी ने अपने ट्विटर पर वीडियो पोस्ट की और कहा, ‘‘ नूरिया और मैंने बार्सिलोना के हास्पिटल क्लिनिक को कोरोना वायरस से लड़ने के लिये मदद की है। ’’
मैड्रिड, (एएफपी) बार्सिलोना और स्पेन के पूर्व स्टार जावी हर्नांडिज और उनकी पत्नी ने कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई में मदद के लिये शहर के अस्पताल को 10 लाख यूरो (10.8 लाख डालर) दान दिया। अस्पताल ने शनिवार को ट्वीट किया, ‘‘जावी हर्नांडिज और नूरिया कुनीलेरा ने कोविड-19 से निपटने के लिये 10 लाख यूरो का दान दिया है। आपकी मदद और सहयोग के लिये शुक्रिया। ’’
जावी ने अपने ट्विटर पर वीडियो पोस्ट की और कहा, ‘‘ नूरिया और मैंने बार्सिलोना के हास्पिटल क्लिनिक को कोरोना वायरस से लड़ने के लिये मदद की है। ’’ लियोनल मेस्सी, पेप गुआर्डियोला, राफेल नडाल और पाऊ गैसोल उन स्पेनिश खेल सितारों में शामिल है जिन्होंने इस वायरस से निपटने में मदद के लिये दान दिया है या धन इकट्ठा किया है।
इसे भी देखें:- Corona से मिलकर लड़ेंगे Modi-Trump, Kanika Kapoor हुई ठीक, China ने Pak को लगाया चूना
अन्य न्यूज़