विश्व टूर फाइनल्स के साथ केंटो मोमोटा ने साल का 11वां खिताब जीता
[email protected] । Dec 15 2019 5:24PM
विश्व नंबर एक बैडमिंटन खिलाड़ी केंटो मोमोटा ने बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर फाइनल्स का खिताब अपने नाम किया। मोमोटा के लिए 2019 शानदार रहा जिनके लिए यह साल का 11वां खिताब है। इंडोनेशिया के गिंटिंग इस साल पांच बार फाइनल में पहुंचे लेकिन एक भी खिताब नहीं जीत सके।
शंघाई। विश्व नंबर एक खिलाड़ी केंटो मोमोटा ने पहले गेम में पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए रविवार को यहां बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर फाइनल्स में एंथोनी सिनिसुका गिंटिंग को हराकर खिताब अपने नाम किया।
What a way to finish the year!
An exciting BWF World Tour final ends with Japan's #badminton star Kento Momota defeating Indonesia’s Anthony Ginting to secure his 11th title of 2019.
More 👉 https://t.co/qh6Cs6M1qR@Japan_Olympic @momota_kento @bwfmedia @BadmintonTalk pic.twitter.com/y9m4UTGDCs
— Olympic Channel (@olympicchannel) December 15, 2019
इसे भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड से पहले डिविलियर्स को संन्यास से वापसी के लिए मनाएंगे मार्क बाउचर
विश्व रैंकिंग में आठवें स्थान पर काबिज 23 साल के गिंटिंग ने पहला गेम जीत कर मोमोटा को चुनौती दी लेकिन 87 मिनट तक चले फाइनल को जापान के खिलाड़ी ने 17-21, 21-17, 21-14 से अपने नाम किया। मोमोटा के लिए 2019 शानदार रहा जिनके लिए यह साल का 11वां खिताब है। इंडोनेशिया के गिंटिंग इस साल पांच बार फाइनल में पहुंचे लेकिन एक भी खिताब नहीं जीत सके।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़