BWF World Championships 2022: चिराग शेट्टी खेलेंगे प्री क्वार्टर फाइनल मैच, लक्ष्य सेन का सामना अंतिम 16 में एच एस प्रणय से

lakshay sen
Twitter @bwfmedia

कपिला और अर्जुन की जोड़ी विश्व चैम्पियनशिप क्वार्टर फाइनल में पहुंचे। कपिला और अर्जुन ने दूसरे दौर में आठवीं वरीयता प्राप्त और पिछली बार के कांस्य पदक विजेता डेनमार्क के किम एस्ट्रूप और एंडर्स स्कारूप रासमुसेन को हराया था।

तोक्यो। भारत के ध्रुव कपिला और एम आर अर्जुन की जोड़ी बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप में टैरी ही और लोह कीन हीन को हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई। भारत की गैर वरीय जोड़ी ने 58 मिनट तक चले रोमांचक मुकाबले में 18 . 21, 21 . 15, 21 . 16 से जीत दर्ज की। अब उनका सामना इंडोनेशिया के मोहम्मद असान और हेंड्रा सेतियावान से होगा।

इसे भी पढ़ें: चैम्पियंस लीग फुटबॉल में बेंफिका ने डायनामो कीव को हराया, ग्रुप चरण में पहुंचने का टूटा सपना

कपिला और अर्जुन ने दूसरे दौर में आठवीं वरीयता प्राप्त और पिछली बार के कांस्य पदक विजेता डेनमार्क के किम एस्ट्रूप और एंडर्स स्कारूप रासमुसेन को हराया था। साइना नेहवाल, पुरूष युगल सात्विक साइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी भी आज प्री क्वार्टर फाइनल मैच खेलेंगे जबकि लक्ष्य सेन का सामना अंतिम 16 में एच एस प्रणय से होगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़