केन विलियसन का दोहरा शतक, बांग्लादेश पर कसा शिकंजा
इससे पहले न्यूजीलैंड के कप्तान विलियमसन ने 93 रन से खेलना शुरू किया और आसानी से अपना 20वां शतक पूरा किया।
हैमिल्टन। न्यूजीलैंड ने कप्तान केन विलियमसन के दोहरे शतक की बदौलत शनिवार को पहले टेस्ट के तीसरे दिन पहली पारी रिकार्ड छह विकेट पर 715 रन पर घोषित करके बांग्लादेश पर शिकंजा कस लिया। न्यूजीलैंड ने इस तरह पहली पारी में 481 रन की विशाल बढ़त हासिल कर ली। स्टंप तक बांग्लादेश ने चार विकेट गंवाकर 174 रन बना लिये थे और टीम अब भी न्यूजीलैंड से 307 रन से पिछड़ रही है। सौम्य सरकार 39 और महमूदुल्लाह 15 रन बनाकर क्रीज पर डटे थे। न्यूजीलैंड ने 45 ओवर में 264 रन जुटाये और 2014 में पाकिस्तान के खिलाफ 690 के पिछले सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से 25 रन के बेहतर स्कोर पर रिकार्ड पारी घोषित की।
#NZvBAN, 1st Test
— CricketCountry (@cricket_country) March 2, 2019
An unbeaten double century from Kane Williamson leads New Zealand to their highest Test score of 715 for 6
Day 3, Tea Report: https://t.co/I6Hap25kEO pic.twitter.com/hOYSVNMapC
इसे भी पढ़ें: स्पिनर अलेक्स हर्टले को इंग्लैंड महिला टी20 टीम में शामिल किया गया
तीसरे दिन 438 रन बने। तमीम इकबाल (74) ने बांग्लादेश को अच्छी शुरूआत करायी जिसने बिना विकेट गंवाये 88 रन बना लिये थे। लेकिन नील वैगनर के बाउंसर ने शादमन इकबाल (37) का विकेट झटक लिया जिससे बाद जल्द ही बांग्लादेश का स्कोर चार विकेट पर 126 रन हो गया। इससे पहले न्यूजीलैंड के कप्तान विलियमसन ने 93 रन से खेलना शुरू किया और आसानी से अपना 20वां शतक पूरा किया। उन्होंने नाबाद 200 की पारी में 19 चौके जमाये।
मेहदी हसन ने दो विकेट चटकाये लेकिन उन्हें न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने खूब धोया। इस तरह उन्होंने 49 ओवर में 246 रन देकर दो विकेट हासिल किये। कोलिन डि ग्रैंडहोमे ने नाबाद 76 रन की पारी खेलकर न्यूजीलैंड को पिछले 690 के रिकार्ड स्कोर से आगे पहुंचाया।
अन्य न्यूज़