रोलां-गैरो जूनियर सीरिज के लिए भारत आएंगी जस्टिन हेनिन
फेंच टेनिस महासंघ (एफएफटी) और अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) ने शुक्रवार को इसकी घोषणा करते हुए बताया कि लगातार पांचवें साल इस प्रतियोगिता का आयोजन यहां होगा। इसके मुकाबले दिल्ली लान टेनिस संघ (डीएलटीए) के क्ले कोर्ट पर खेले जाएंगे।
नयी दिल्ली।दिग्गज टेनिस खिलाड़ी जस्टिन हेनिन 29 अप्रैल से एक मई तक होने वाले ‘रोलां-गैरो जूनियर वाइल्ड कार्ड सीरिज’ के पांचवें सत्र के मुकाबले के दौरान यहां मौजूद रहेंगी। चार बार की फ्रेंच ओपन विजेता अपनी दो दिवसीय दिल्ली यात्रा के दौरान युवा भारतीय खिलाड़ियों के खेल को क्ले कोर्ट पर परखेंगी और युवाओं के लिए टेनिस क्लिनिक का आयोजन करेंगी।
इसे भी पढ़ें: AITA ने सर्बिया टेनिस महासंघ से करार किया,सर्बिया के मशहूर कोच देंगे ट्रेनिंग
फेंच टेनिस महासंघ (एफएफटी) और अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) ने शुक्रवार को इसकी घोषणा करते हुए बताया कि लगातार पांचवें साल इस प्रतियोगिता का आयोजन यहां होगा। इसके मुकाबले दिल्ली लान टेनिस संघ (डीएलटीए) के क्ले कोर्ट पर खेले जाएंगे।
विश्व की पूर्व नंबर एक महिला खिलाड़ी हेनिन ने कहा कि वह ‘रोलां-गैरो जूनियर वाइल्ड कार्ड सीरिज’ के शुरू होने का इंतजार कर रही है।फ्रेंच ओपन का खिताब 2003, 2005, 2006 और 2007 में जीतने वाली इस खिलाड़ी ने कहा, ‘‘मेरे लिए भारत की यात्रा करना सपने की तरह है और जब एफएफटी ने मुझे इस प्रस्ताव को दिया तो मैं मना नहीं कर सकी।
इसे भी पढ़ें: जूनियर डेविस कप के अंतिम राउंड में आस्ट्रेलिया से हारा भारत
भारत की युवा प्रतिभा का मैं काफी सम्मान करती हूं। मैं उनके साथ काम करने और उनके खेल को देखने का इंतजार कर रही हूं।’’टूर्नामेंट मे बालक और बालिका वर्ग में आठ-आठ खिलाड़ियों के बीच मुकाबला होगा जिसके विजेताओं को चीन और ब्राजील के खिलाड़ियों के साथ खेलना का मौका मिलेगा।
अन्य न्यूज़