Pro Kabaddi League के 11वें सीजन के खत्म होने के बाद इस दिग्गज खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान

Pink Panther Team
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Jan 3 2025 5:15PM

10 से खेल रहे रवि कुमार के लिए ये फैसला बिल्कुल भी आसान नहीं था। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को अपने फैसले के बारे में जानकारी दी और इसके साथ ही PKL में वो जिन भी टीमों के लिए खेले हैं उन्हें शुक्रिया कहा। रवि ने कबड्डी को अपनी जिंदगी बताया है।

हाल ही में प्रो कबड्डी लीग का 11वां सीजन खत्म हुआ है। इस सीजन के खत्म होते ही पिंक पैंथर टीम को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, टीम के दिग्गज खिलाड़ी रवि कुमार चौधरी ने अपने संन्यास का ऐलान कर दिया है। रवि ने कहा कि कबड्डी हमेशा उनके दिल में रहेगी। 

बता दें  कि, 10 से खेल रहे रवि कुमार के लिए ये फैसला बिल्कुल भी आसान नहीं था। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को अपने फैसले के बारे में जानकारी दी और इसके साथ ही PKL में वो जिन भी टीमों के लिए खेले हैं उन्हें शुक्रिया कहा। रवि ने कबड्डी को अपनी जिंदगी बताया है। 

रवि ने अपनी पोस्ट में लिखा कि, 10 साल तक प्रो कबड्डी लीग और नेशनल खेलने के बाद मैं अपने संन्यास का ऐलान कर रहा हूं। प्रो कबड्डी लीग में खेलते हुए और इस खेल को जीते हुए हर मोमेंट ने मुझे काफी कुछ दिया है। सबसे पहले मैं दिल से रेलवे को शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जो हमेशा मेरे साथ खड़ा रहा। मैं जयपुर पिंक पैंथर्स, गुजरात जायंट्स, दबंग दिल्ली केसी, हरियाणा स्टीलर्स, पुनेरी पल्टन और बंगाल वॉरियर्स को भी शुक्रिया कहना चाहता हूं। आप सभी मेरी कबड्डी जर्नी का अहम हिस्सा रहे हैं। इसबसे बड़ा शुक्रिया कबड्डी को, जो कि मेरे लिए सबकुछ है। इसने मुझे सपने जीने का मौका दिया, चुनौती दी और मुझे सुधार करने के मौके दिए। ये खेन ना सिर्फ स्पोर्ट, बल्कि जिंदगी है। मैं अपने फैंस को भी शुक्रिया कहना चाहूंगा, जिन्होंने हमेशा मुझे सपोर्ट किया। ये गुडबाय नहीं है बल्कि नई शुरुआत है। कबड्डी मेरी जान है और हमेशा मेरे दिल में रहेगी। 

वहीं रवि कुमार के करियर की बात करें तो प्रो कबड्डी लीग में उनके करियर की शुरुआत सीजन 2 में पुनेरी पल्टन के लिए खेलते हुए हुई थी। इसके बाद वो बंगाल वॉरियर्स, हरियाणा स्टीलर्स, दबंग दिल्ली केसी, गुजरात जायंट्स और जयपुर पिंक पैथर्स के लिए खेलते हुए दिखाई दिए। रवि ने 143 मैच खेलते हुए 219 पॉइंट्स हासिल किए, जिसमें 218 अंक उन्होंने टैकल के जरिए प्राप्त किए। राइट कवर ने 9 हाई 5 और 23 सुपर टैकल भी किए। इस बीच आखिरी सीजन मं वो अपना खाता खोलने में कामयाब नहीं हुए। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़