निशानेबाज अभिषेक वर्मा ने ISSF विश्व कप में हासिल किया ओलंपिक कोटा
अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) विश्व कप के फाइनल में पहली बार भारत की अगुवाई कर रहे वर्मा 242.7 के स्कोर के साथ शीर्ष पर रहे। वह क्वालीफिकेशन में 585 अंक के साथ चौथे स्थान पर थे।
बीजिंग। निशानेबाज अभिषेक वर्मा ने अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) विश्व कप में शनिवार को यहां 10 मीटर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने के साथ भारत के लिए पांचवा ओलंपिक कोटा हासिल किया। अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) विश्व कप के फाइनल में पहली बार भारत की अगुवाई कर रहे वर्मा 242.7 के स्कोर के साथ शीर्ष पर रहे। वह क्वालीफिकेशन में 585 अंक के साथ चौथे स्थान पर थे।
A thrilled Abhishek Verma on top of the podium showing off his 10m Air Pistol gold medal @issf_shooting World Cup in Beijing. He also won India’s fifth @tokyo2020 quota in shooting in the process. pic.twitter.com/ec3pWaXVGz
— NRAI (@OfficialNRAI) April 27, 2019
आठ खिलाड़ियों के फाइनल में रूस के आर्तेम चेर्नोउसोव को 240.4 अंक के साथ रजत पदक मिला जबकि कोरिया के सेयुनंगवू हान को 220.0 अंक के साथ कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। इससे पहले अंजुम मोदगिल और अपूर्वी चंदेला (10 मीटर एयर राइफल महिला), सौरभ चौधरी (10 मीटर एयर पिस्टल पुरूष) और राजस्थान के 17 वर्षीय युवा निशानेबाज दिव्यांश सिंह पंवार ने 2020 तोक्यो ओलंपिक का कोटा हासिल कर चुके हैं।
Olympic quota for India @OfficialNRAI @Media_SAI along with a brilliant gold medal by Abhishek Verma in men’s 10m Air Pistol #BeijingWorldCup. Can’t believe this is just his 2nd World Cup. He was so cool & composed. Proud to support you Abhishek @OGQ_India pic.twitter.com/8aOR1bM5qB
— Viren Rasquinha (@virenrasquinha) April 27, 2019
वर्मा ने इससे पहले नयी दिल्ली में हुए विश्व कप में पदार्पण किया था लेकिन वह घरेलू प्रतियोगिता के फाइनल में क्वालीफाई नहीं कर सके थे। उन्होंने एशियाई खेलों में 10 मीटर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता था। एक साल के अंदर यह उनका चौथा फाइनल और तीसरा पदक था। शनिवार को मुकाबले में वह फाइनल में पहुंचने वाले एकमात्र भारतीय रहे।
इसे भी पढ़ें: शॉटगन विश्व कप की महिला स्कीट स्पर्धा में महेश्वरी चौहान 21वें स्थान पर रहीं
इस स्पर्धा में शहजर रिजवी और अर्जुन सिंह क्रमश: 32वें और 54वें स्थान पर रहे। महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में मनु भाकर 14वें स्थान के साथ सर्वश्रेष्ठ भारतीय रही। उन्होंने 291 अंक बनाये और विजेता से चार अंक पीछे रही। एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता राही सरनोबत 288 अंक के साथ 29वें और चिंकी यादव 284 अंक के साथ 57वें स्थान पर रहीं।
अन्य न्यूज़