अफगानिस्तान, आयरलैंड को आईसीसी ने टेस्ट दर्जा दिया

[email protected] । Jun 23 2017 10:44AM

आईसीसी ने क्रिकेट की दुनिया में अहम फैसले करते हुए अफगानिस्तान को ''पूर्ण सदस्य'' बनाने की पुष्टि की, जिससे उन्हें आयरलैंड के साथ क्रमश: 11वें और 12वें देश के रूप में टेस्ट दर्जा दिया।

लंदन। आईसीसी ने क्रिकेट की दुनिया में अहम फैसले करते हुए अफगानिस्तान को 'पूर्ण सदस्य' बनाने की पुष्टि की, जिससे उन्हें आयरलैंड के साथ क्रमश: 11वें और 12वें देश के रूप में टेस्ट दर्जा दिया। अफगानिस्तान ने हाल के दिनों में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और उसके मुख्य लेग स्पिनर राशिद खान ने टी20 फ्रेंचाइजी लीग जैसे आईपीएल में शानदार खेल दिखाया है। हाल में उन्होंने वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज को हराकर 1-1 से बराबरी हासिल की। 

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुख्य कार्यकारी शफिक स्टैनिकजई ने आईसीसी बोर्ड सदस्यों को शुक्रिया करते हुए कहा, 'अफगानिस्तान जैसे देश के लिए यह शानदार उपलब्धि है, पूरा देश इसका जश्न मनायेगा। यह ईद की सबसे अच्छी भेंट है।' आईसीसी के मुख्य कार्यकारी डेविड रिचर्डसन ने कहा, 'मैं अफगानिस्तान और आयरलैंड की टीम को पूर्ण सदस्य का दर्जा हासिल करने के लिए बधाई देना चाहूंगा जो उनके मैदान और बाहर के सुधरे हुए प्रदर्शन की बदौलत ही हो सका।'

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़