ईरान ने विश्व कप 2018 के लिये क्वालीफाई किया

[email protected] । Jun 13 2017 5:05PM

सरदार अजमून और मेहदी तारेमी के गोल की मदद से ईरान ने उजबेकिस्तान को 2.0 से हराकर रूस में होने वाले विश्व कप 2018 फुटबाल के लिये क्वालीफाई कर लिया। यह ग्रुप ए में आठ मैचों में ईरान की छठी जीत थी।

तेहरान। सरदार अजमून और मेहदी तारेमी के गोल की मदद से ईरान ने उजबेकिस्तान को 2.0 से हराकर रूस में होने वाले विश्व कप 2018 फुटबाल के लिये क्वालीफाई कर लिया। यह ग्रुप ए में आठ मैचों में ईरान की छठी जीत थी। वह 20 अंक लेकर शीर्ष पर है जबकि दक्षिण कोरिया 13 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है।

ईरान तीसरे चरण में अपराजेय रहा है और अभी तक एक भी गोल नहीं गंवाया है। उसने पहला गोल 23वें और दूसरा 48वें मिनट में किया। ईरान 1978, 1998, 2006 और 2014 विश्व कप खेल चुका है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़