भारतीय महिला हॉकी टीम ने जीती श्रृंखला, मलेशिया को 4-0 से हराया

indian-women-s-hockey-team-beat-malaysia-4-0-to-win-the-series

भारतीय टीम के कोच शोर्ड मारिन ने कहा की हमें मौकों को गोल में बदलना होगा।मुझे खुशी है कि हमने उनके गोल पर हमले बोले और पेनल्टी कार्नर भी बनाये लेकिन गोल करना भी जरूरी है।भारत ने इस दौरे पर 3.0, 5.0 और 1.0 से जीत दर्ज करने के अलावा 4.4 से ड्रा खेला। भारतीय टीम शुक्रवार को लौटेगी।

कुआलालम्पुर।भारतीय महिला हॉकी टीम ने मलेशिया को एक गोल से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 4.0 से जीत दर्ज कर ली।नवजोत कौर ने 35वें मिनट में भारत के लिये एकमात्र गोल दागा भारत ने विरोधी सर्कल में लगातार हमले बोले लेकिन उन्हें गोल में नहीं बदल सकी। 

इसे भी पढ़ें: जूनियर हॉकी विश्व कप विजेता कप्तान हरजीत को सीनियर पुरुष राष्ट्रीय में किया शामिल

भारतीय टीम के कोच शोर्ड मारिन ने कहा ,‘‘हमें मौकों को गोल में बदलना होगा।मुझे खुशी है कि हमने उनके गोल पर हमले बोले और पेनल्टी कार्नर भी बनाये लेकिन गोल करना भी जरूरी है।’’भारत ने इस दौरे पर 3.0, 5.0 और 1.0 से जीत दर्ज करने के अलावा 4.4 से ड्रा खेला। भारतीय टीम शुक्रवार को लौटेगी। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़