भारतीय महिला और पुरूष थ्रोबॉल टीम ने इतिहास रचा

Indian men and women throwball teams create history
[email protected] । Jun 27 2017 4:43PM

भारत की पुरुष और महिला थ्रोबॉल टीम ने नेपाल के काठमांडो में 15 से 18 जून तक हुए वर्ल्ड गेम्स में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा। पुरुष टीम ने बांग्लादेश को और महिला टीम ने पाकिस्तान को हराया।

भारत की पुरुष और महिला थ्रोबॉल टीम ने नेपाल के काठमांडो में 15 से 18 जून तक हुए वर्ल्ड गेम्स में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा। भारतीय पुरुष टीम ने सेमीफाइनल में मलेशिया को 15-09, 15-10 से हराकर फाइनल में जगह बनायी जहां उसने बांग्लादेश को 15-13, 15-12 से पराजित करके स्वर्ण पदक जीता।

महिला टीम ने सेमीफाइनल में मलेशिया को 15-10, 15-11 से और फाइनल में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 15-13, 15-12 से मात देकर सोने का तमगा अपने नाम किया। इन खेलों का आयोजन इंटरनेशनल स्पोटर्स काउंसिल (कनाडा) किया था जिसमें 11 देशों ने हिस्सा लिया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़