कनाडा से खेलकर भारत के पास सुनहरा मौका होगा: अमृतराज

[email protected] । Apr 17 2017 3:14PM

पूर्व डेविस कप कप्तान आनंद अमृतराज का मानना है कि प्लेआफ में ड्रा के अनुसार कनाडा से खेलकर भारत के पास अगले साल विश्व ग्रुप में जगह बनाने का सुनहरा मौका है।

चेन्नई। पूर्व डेविस कप कप्तान आनंद अमृतराज का मानना है कि प्लेआफ में ड्रा के अनुसार कनाडा से खेलकर भारत के पास अगले साल विश्व ग्रुप में जगह बनाने का सुनहरा मौका है। भारतीय टीम ने एशिया ओशियाना क्षेत्रीय मैच में उजबेकिस्तान को हराया था। उसे डेविस कप 2018 एलीट ग्रुप के लिये क्वालीफाई करने के लिये कनाडा से खेलना है। तमिलनाडु टेनिस संघ के वार्षिक दिवस समारोह में अमृतराज ने कहा कि भारत को कनाडा से खेलना है और उसके पास विश्व ग्रुप में जगह बनाने का सुनहरा मौका है। 

उन्होंने कहा, ''यह हमारे लिये सुनहरा मौका है। यदि हमें विश्व ग्रुप में जगह बनाना है तो इसी साल यह करना होगा।’’ उन्होंने कहा कि यदि कनाडा के शीर्ष खिलाड़ी मिलोस राओनिच नहीं खेलते हैं तो भारत के पास पिछले चार साल में जीतने का सबसे अच्छा मौका है। राओनिच ने मांसपेशी में खिंचाव के कारण मियामी ओपन से नाम वापिस ले लिया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़