भारत वर्ल्ड कप से बाहर, न्यूजीलैंड ने दी 18 रन से मात
न्यूजीलैंड की पारी के 46.1 ओवर हुए थे तभी बारिश ने दस्तक दे दी। उस समय तक न्यूजीलैंड की टीम ने 5 विकेट पर 211 रन बनाए थे। रॉस टेलर 67 और टॉम लेथम 3 रन बनाकर नाबाद थे। केन विलियमसन ने 67 रन की पारी खेली।
भारत का वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंचने का सपा टूट गया। न्यूजीलैंड ने भारत को सेमीफाइनल मुकाबले में 18 रन से मात दी। न्यूजीलैंड के 240 रनों के लक्ष्य के आगे विराट ब्रिगेड नाकाम रही और 49.3 ओवर में 221 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
Semi Final 1. It's all over! New Zealand win by 18 runs https://t.co/NixsoE7TCH #IndvNZ #CWC19
— BCCI (@BCCI) July 10, 2019
रविंद्र जडेजा ने पचास रन पूरे कर लिए। भारत ने 42 ओवर में 169 रन बना लिए हैं।
FIFTY!@imjadeja brings up his half-century off 39 deliveries 😎
— BCCI (@BCCI) July 10, 2019
Live - https://t.co/NixsoE7TCH #CWC19 pic.twitter.com/nVINxAawNY
भारत ने 114 रन पर छह विकेट गंवा दिए। जडेजा और धोनी क्रीज पर मौजूद।
Semi Final 1. 33.3: T Boult to MS Dhoni (18), 4 runs, 112/6 https://t.co/NixsoE7TCH #IndvNZ #CWC19
— BCCI (@BCCI) July 10, 2019
23वें ओवर में भारत को लगा पांचवां झटका। ऋषभ पंत 32 रन बनाकर सेंटनर का शिकार बने।
Semi Final 1. 22.5: WICKET! R Pant (32) is out, c Colin de Grandhomme b Mitchell Santner, 71/5 https://t.co/NixsoE7TCH #IndvNZ #CWC19
— BCCI (@BCCI) July 10, 2019
24 के स्कोर पर चार विकेट गंवा देने के बाद ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या ने भारत की पारी को आगे लेकर गई। भारत ने 17 ओवर में अपने पचास रन पूरे कर लिए।
Semi Final 1. 13.3: M Henry to H Pandya (9), 4 runs, 42/4 https://t.co/NixsoE7TCH #IndvNZ #CWC19
— BCCI (@BCCI) July 10, 2019
भारत को 24 रन के स्कोर पर चौथा झटका लगा है। दिनेश कार्तिक 6 रन बनाकर आउट हो गए।
Semi Final 1. 9.6: WICKET! D Karthik (6) is out, c Jimmy Neesham b Matt Henry, 24/4 https://t.co/NixsoE7TCH #IndvNZ #CWC19
— BCCI (@BCCI) July 10, 2019
भारत को लगा तीसरा झटका केएल राहुल एक रन बनाकर पवेलियन लौटे।
Semi Final 1. 3.1: WICKET! KL Rahul (1) is out, c Tom Latham b Matt Henry, 5/3 https://t.co/NixsoE7TCH #IndvNZ #CWC19
— BCCI (@BCCI) July 10, 2019
विराट कोहली एक रन बनाकर आउट।
Semi Final 1. 2.4: WICKET! V Kohli (1) is out, lbw Trent Boult, 5/2 https://t.co/NixsoE7TCH #IndvNZ #CWC19
— BCCI (@BCCI) July 10, 2019
पहले ही ओवर में भारत को पहला झटका लगा। रोहित शर्मा एक रन बनाकर मैट हेनरी का शिकार बने।
Semi Final 1. 1.3: WICKET! R Sharma (1) is out, c Tom Latham b Matt Henry, 4/1 https://t.co/NixsoE7TCH #IndvNZ #CWC19
— BCCI (@BCCI) July 10, 2019
न्यूजीलैंड ने भारत को 50 ओवर में 240 रनों का लक्ष्य दिया। कल की शेष पारी को रिर्जव डे पर आगे बढ़ाते हुए न्यूजीलैंड ने तीन विकेट जल्द ही गंवा दिए। जिसके बाद न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 239 रन बनाए।
Innings Break!
— BCCI (@BCCI) July 10, 2019
A brilliant bowling effort as #TeamIndia restrict New Zealand to a total of 239/8 after 50 overs.
We'll be back in 10 minutes for the chase https://t.co/NixsoE7TCH #CWC19 pic.twitter.com/ubjUzxgvZ9
न्यूजीलैैंड को आठवां झटका लगा है। मैट बेनरी एक रन बनाकर आउट।
Semi Final 1. 48.6: WICKET! M Henry (1) is out, c Virat Kohli b Bhuvneshwar Kumar, 232/8 https://t.co/NixsoE7TCH #IndvNZ #CWC19
— BCCI (@BCCI) July 10, 2019
न्यूजीलैैंड ने अपना सातवां विकेट गंवा दिया। लाथम खाता खोले बिना लौटे।
Semi Final 1. 48.1: WICKET! T Latham (10) is out, c Ravindra Jadeja b Bhuvneshwar Kumar, 225/7 https://t.co/NixsoE7TCH #IndvNZ #CWC19
— BCCI (@BCCI) July 10, 2019
न्यूजीलैैंड को छठा झटका लगा है। रास टेलर 74 रन बनाकर जडेजा का शिकार बने।
Semi Final 1. 47.6: WICKET! R Taylor (74) is out, run out (Ravindra Jadeja), 225/6 https://t.co/NixsoE7TCH #IndvNZ #CWC19
— BCCI (@BCCI) July 10, 2019
भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जा रहे आईसीसी विश्व कप 2019 के पहले सेमीफाइनल मैच का पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ गया। जिसके बाद रिजर्व डे पर एक बार फिर से मैच शुरू हो गई। न्यूजीलैंड ने पारी आगे बढ़ाई।
इससे पहले कल न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। भारतीय गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों पर अंकुश लगाए रखा और तेजी से रन नहीं बनाने दिए। न्यूजीलैंड की पारी के 46.1 ओवर हुए थे तभी बारिश ने दस्तक दे दी। उस समय तक न्यूजीलैंड की टीम ने 5 विकेट पर 211 रन बनाए थे। रॉस टेलर 67 और टॉम लेथम 3 रन बनाकर नाबाद थे। केन विलियमसन ने 67 रन की पारी खेली।
Bhuvneshwar Kumar has the ball, Ross Taylor to face.
दोनों टीमों अस प्रकार हैं:
Let's play (again)!
Follow #INDvNZ on the official #CWC19 app 👇
APPLE 🍎 https://t.co/whJQyCahHr
ANDROID 🤖 https://t.co/Lsp1fBwBKR pic.twitter.com/urexU9Pv5v
भारतः रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, महेंद्र सिंह धौनी, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह।
न्यूजीलैंडः मार्टिन गप्टिल, हेनरी निकोल्स, केन विलियमसन (कप्तान), रोस टेलर, टॉम लाथम, जेम्स नीशाम, कोलिन डि ग्रैंडहोम, मिशेल सैंटनर, लॉकी फर्गुसन, मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट।
अन्य न्यूज़