भारत को भारतीय कोचों को निखारने की जरूरतः बोवलेंडर

[email protected] । Apr 10 2017 2:51PM

पूर्व ओलंपिक चैम्पियन और विश्व कप विजेता फ्लोरिस यान बोवलेंडर ने राष्ट्रीय हॉकी कोच रोलैंट ओल्टमैंस की तारीफ की लेकिन कहा कि भारत को नीदरलैंड के इस कोच की जगह लेने के लिए जल्द ही घरेलू कोच को निखारना चाहिए।

रांची। पूर्व ओलंपिक चैम्पियन और विश्व कप विजेता फ्लोरिस यान बोवलेंडर ने राष्ट्रीय हॉकी कोच रोलैंट ओल्टमैंस की तारीफ की लेकिन कहा कि भारत को नीदरलैंड के इस कोच की जगह लेने के लिए जल्द ही घरेलू कोच को निखारना चाहिए। बोवलेंडर ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि (राष्ट्रीय पुरूष टीम के कोच) रोलैंट ओल्टमैंस शानदार काम कर रहे हैं। अंत में हमें लंबे समय तक नहीं रहना चाहिए। कुछ भारतीय कोच होने चाहिए जिन्हें अंतरराष्ट्रीय कोचों के रूप में विकसित किया जाए।’’ 

उन्होंने पिछले साल दिसंबर में भारत को जूनियर हाकी विश्व कप खिताब दिलाने के लिए जूनियर टीम के कोच हरेंद्र सिंह की भी तारीफ की और कहा कि भारत का लक्ष्य अब ओलंपिक और विश्व कप में पदक जीतना होना चाहिए। बोवलेंडर ने कहा, ‘‘हरेंद्र सिंह हाकी के आधुनिक तरीके को समझने का शानदार उदाहरण है। वह अच्छा है और भारत को गौरवांवित कर सकता है। विदेशी कोच भारतीय टीम को चैम्पियन बनाए तो आप गर्व कर सकते हो लेकिन भारतीय कोच और बेहतर होगा।''

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़