तोक्यो ओलंपिक में कोरिया का दिखा दम, भारतीय पुरुष तीरंदाजी टीम क्वार्टरफाइलन में हारी

India mens archery team bow out after losing to South Korea in quarters

भारतीय पुरुष तीरंदाजी टीम कोरिया से हार गई है।कोरिया के डियोक जे किम, वूजिन किम और जिनयेक ओह ने भारतीय टीम को 59-54, 59-57, 56-54 से हराया। भारतीय टीम ने इससे पहले कजाखस्तान को 6-2 से हराया था।

तोक्यो। अतनु दास, प्रवीण जाधव और तरुणदीप रॉय की भारतीय पुरुष तीरंदाजी टीम तोक्यो ओलंपिक खेलों की टीम स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में सोमवार को यहां खिताब के प्रबल दावेदार कोरिया से 0-6 से हारकर बाहर हो गयी।

इसे भी पढ़ें: पुरुष टेबल टेनिस सिंगल्स स्पर्धा के तीसरे दौर में पहुंचे शरत कमल, चीन से होगा कड़ा मुकाबला

कोरिया के डियोक जे किम, वूजिन किम और जिनयेक ओह ने भारतीय टीम को 59-54, 59-57, 56-54 से हराया। भारतीय टीम ने इससे पहले कजाखस्तान को 6-2 से हराया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़