जूनियर डेविस कप के अंतिम राउंड में आस्ट्रेलिया से हारा भारत

india-lose-to-australia-in-final-round-of-junior-davis-cup

अजय मलिक पहले एकल मैच में सिर्फ दो गेम जीत सके और उन्हें फिलिप ल्यूक सेकुलिक के खिलाफ 53 मिनट में 0-6 2-6 से हार का सामना करना पड़ा।सुशांत डबास को इसके बाद कपूर वाइट के हाथों एक घंटे और 35 मिनट में 3-6 4-6 से शिकस्त झेलनी पड़ी।

बैंकाक।जूनियर भारतीय डेविस कप टीम को बुधवार को यहां आस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने अंतिम राउंड रोबिन लीग मैच में 1-2 से शिकस्त का सामना करना पड़ा जिससे चार टीमों के पूल डी में भारत तीसरे स्थान पर रहा।अजय मलिक पहले एकल मैच में सिर्फ दो गेम जीत सके और उन्हें फिलिप ल्यूक सेकुलिक के खिलाफ 53 मिनट में 0-6 2-6 से हार का सामना करना पड़ा।सुशांत डबास को इसके बाद कपूर वाइट के हाथों एक घंटे और 35 मिनट में 3-6 4-6 से शिकस्त झेलनी पड़ी।

इसे भी पढ़ें: 11 साल में पहली बार IPL मैच से बाहर होंगे रोहित शर्मा, जाने क्यों?

डबास और दिवेश गहलौत की भारतीय युगल जोड़ी ने इसके बाद बाद महज औपचारिकता के मैच में जीत दर्ज की जब सेकुलिक और शुआनोन ट्राइसेरी की जोड़ी पहले सेट में 2-3 से पिछड़ने के बाद मैच से हट गई।भारत गुरुवार को फिलिपीन्स से भिड़ेगा।चार टीमों के ग्रुप से शीर्ष दो टीमें अगले चरण में जगह बनाएंगी।आस्ट्रेलिया तीन जीत के साथ शीर्ष पर रहा जबकि न्यूजीलैंड ने दूसरा स्थान हासिल किया।इंडोनेशिया की टीम भारत के बाद चौथे और अंतिम स्थान पर रही।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़