पाक क्रिकेट चीफ का बेतुका बयान, कहा- भारत में पाकिस्तान से ज्यादा खतरा

india-is-more-threatened-than-pakistan-in-terms-of-security-says-mani
[email protected] । Dec 23 2019 5:37PM

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष एहसान मनि ने कहा कि भारत में उनके देश से अधिक सुरक्षा खतरा है।मनि ने कहा कि हमने यह साबित किया कि पाकिस्तान सुरक्षित है,अगर कोई टीम यहां नहीं आ रही है तो उसे साबित करना होगा कि पाकिस्तान असुरक्षित है।आज के समय में पाकिस्तान की तुलना में भारत में सुरक्षा का ज्यादा खतरा है।

कराची। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष एहसान मनि ने श्रीलंका के खिलाफ घरेलू टेस्ट श्रृंखला के खत्म होने के बाद सोमवार को कहा कि भारत में उनके देश से ‘अधिक सुरक्षा खतरा’ है। श्रीलंका की क्रिकेट टीम पर 2009 में हुए आतंकवादी हमले के 10 साल बाद पाकिस्तान ने घरेलू सरजमीं पर टेस्ट श्रृंखला का आयोजन किया। इस दौरान किसी भी बड़ी टीम ने पाकिस्तान का दौरा नहीं किया।

इसे भी पढ़ें: रविन्द्र जडेजा की बल्लेबाजी को लेकर ''दादा'' ने दिया बड़ा बयान

मनि ने ‘क्रिकेट पाकिस्तान डाट काम डाट पीके’ से कहा कि हमने यह साबित किया कि पाकिस्तान सुरक्षित है, अगर कोई टीम यहां नहीं आ रही है तो उसे साबित करना होगा कि पाकिस्तान असुरक्षित है। आज के समय में पाकिस्तान की तुलना में भारत में सुरक्षा का ज्यादा खतरा है।

आईसीसी के इस पूर्व अध्यक्ष ने श्रीलंका के पाकिस्तान दौरे को महत्वपूर्ण मोड़ करार दिया। उन्होंने कहा कि श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के सफल आयोजन के बाद अब किसी को भी पाकिस्तान में सुरक्षा व्यवस्था पर संदेह नहीं करना चाहिए। यह पाकिस्तान में टेस्ट क्रिकेट के पुनरुद्धार के लिए महत्वपूर्ण मोड़ है।

इसे भी पढ़ें: मेंटल हेल्थ का शिकार हुआ भारत का यह खिलाड़ी, क्रिकेट से लिया ब्रेक

दुनिया भर में पाकिस्तान की सकारात्मक छवि बनाने में मीडिया और प्रशंसकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पाकिस्तान को अब तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय और दो टेस्ट मैचों के लिए जनवरी में बांग्लादेश की मेजबानी करनी है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों ने हालांकि कहा है कि वे सुरक्षा करणों से पांच दिवसीय मैच नहीं खेलेंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़