भारत के पास इंग्लैंड को परेशान करने के लिये सर्वश्रेष्ठ स्पिनर हैं: कुंबले

India has the best spinner to trouble England: Kumble
[email protected] । Jun 22 2018 2:14PM

भारत के पूर्व कोच अनिल कुंबले का मानना है कि आगामी इंग्लैंड दौरे पर मेजबान को परेशान करने के लिये भारत के पास दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्पिनर और गेंदबाजी तथा बल्लेबाजी में अनुभवी खिलाड़ी हैं।

चेन्नई। भारत के पूर्व कोच अनिल कुंबले का मानना है कि आगामी इंग्लैंड दौरे पर मेजबान को परेशान करने के लिये भारत के पास दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्पिनर और गेंदबाजी तथा बल्लेबाजी में अनुभवी खिलाड़ी हैं। उन्होंने यहां एक कार्यक्रम से इतर कहा, ‘‘हमारे पास बेहतरीन हरफनमौला टीम है। गेंदबाजी में हमारे पास अनुभव है और ऐसे गेंदबाज हैं जो लगातार 20 विकेट ले रहे हैं। बल्लेबाजी क्रम को देखें तो इसमें काफी अनुभव है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारे खिलाड़ी औसतन 50 टेस्ट खेल चुके हैं। वे पहली बार इंग्लैंड दौरे पर नहीं जा रहे हैं। वे सभी वहां जा चुके हैं और हालात से वाकिफ हैं।’’ भारत के पूर्व कप्तान का मानना है कि भारत के पास दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्पिनर हैं और गर्मियों के दूसरे हाफ में वहां खेलने का भारत को फायदा मिलेगा। 

उन्होंने कहा ,‘‘ हमारे पास दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्पिनर हैं और हम दूसरे हाफ में खेल रहे हैं जिसका हमें फायदा मिलेगा। हमारे पास श्रृंखला जीतने का मौका है और ड्यूक गेंद से भी दिक्कत नहीं होनी चाहिये।’ कुंबले ने कहा, ‘‘कलाई के स्पिनरों की भूमिका अहम होगी। विकेट को देखते हुए उन्हें गेंद जल्दी सौंपी जायेगी।’’ अंबाती रायुडू हाल ही में यो यो टेस्ट में नाकाम रहने के बाद इंग्लैंड दौरे पर जा रही वनडे टीम से बाहर हो गए। कुंबले ने कहा कि अगर यो यो टेस्ट प्रक्रिया का हिस्सा है तो इसका सम्मान किया जाना चाहिये। उन्होंने कहा, ‘‘यदि कोई मानदंड तय किये गए हैं और वे प्रक्रिया का हिस्सा हैं तो उसका सम्मान किया जाना चाहिये।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़