World Cup 2019: कोहली बिग्रेड की विराट विजय, पाकिस्तान को 89 रनों से रौंदा
मैनचेस्टर के ऐतिहासिक ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर सुपरहिट मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। भारत ने बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में पांच विकेट पर 336 रन बनाकर पाकिस्तान को 337 रनों का लक्ष्य दिया था।
लंदन। भारत ने विश्व कप के अपने चौथे मुकाबले में पाकिस्तान को 89 रनों से पराजित करते हुए अपने विजय क्रम को बरकरार रखा। पाकिस्तान की टीम बारिश से प्रभावित मैच में 40 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 212 रन ही बना सकी। टीम इंडिया की ओर से विजय शंकर, हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट लिए। वहीं पाकिस्तान की ओर से फखर जमान ने सर्वाधिक 62 रन बनाए।
Match 22. It's all over! India won the match! https://t.co/GuJZFwzObH #IndvPak #CWC19
— BCCI (@BCCI) June 16, 2019
भारतीय समय अनुसार 11:40 मिनट पर खेल फिर से शुरु हुआ। पाकिस्तान को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 40 ओवर में 302 रनों का लक्ष्य मिला।
Update - Play to resume at 7.10 PM local time, 23.40 IST
— BCCI (@BCCI) June 16, 2019
136 required from the remaining 30 deliveries.#INDvPAK
बारिश के कारण फिर रुका मैच, पाकिस्तान ने 35 ओवर की समाप्ति पर 6 विकेट के नुकसान पर 166 रन बना लिए। इमरान वसीम 22 रन व शादाब खान 1 रन बनाकर नाबाद हैं।
UPDATE - Play suspended due to rain.#INDvPAK
— BCCI (@BCCI) June 16, 2019
विजय शंकर ने एस अहमद को 12 रन के निजी स्कोर पर किया चलता। पाकिस्तान का स्करो 6 विकेट के नुकसान पर 165 रन।
Match 22. 34.1: WICKET! S Ahmed (12) is out, b Vijay Shankar, 165/6 https://t.co/GuJZFwzObH #IndvPak #CWC19
— BCCI (@BCCI) June 16, 2019
शोएब मलिक को हार्दिक पांड्या ने बोल्ड कर दिया।
Match 22. 26.6: WICKET! S Malik (0) is out, b Hardik Pandya, 129/5 https://t.co/GuJZFwzObH #IndvPak #CWC19
— BCCI (@BCCI) June 16, 2019
फखर जमान को कुलदीप यादव ने बनाया अपना शिकार।
Match 22. 25.2: WICKET! F Zaman (62) is out, c Yuzvendra Chahal b Kuldeep Yadav, 126/3 https://t.co/GuJZFwzObH #IndvPak #CWC19
— BCCI (@BCCI) June 16, 2019
पाकिस्तान को लगा दूसरा झटका बाबर आज़म को कुलदीप यादव ने किया चलता।
WICKET! Kuldeep strikes. Babar Azam departs after scoring 48 runs.
— BCCI (@BCCI) June 16, 2019
Pakistan 117/2 after 24 overs #INDvPAK pic.twitter.com/ATlqqLBHDA
पाकिस्तान ने भारत के 336 रनों के जवाब में 23 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 113 रन बना लिए।
Match 22. 22.2: Y Chahal to B Azam (44), 6 runs, 110/1 https://t.co/GuJZFwzObH #IndvPak #CWC19
— BCCI (@BCCI) June 16, 2019
वर्ल्ड कप में अपनी पहली गेंद पर ही विजय शंकर ने इमाम उल हक को किया चलता।
Vijay Shankar picks up his very first wicket in his #CWC19 debut.
— BCCI (@BCCI) June 16, 2019
Live - https://t.co/GuJZFwzObH #INDvPAK pic.twitter.com/lULgytQsrW
केदार यादव और विजय शंकर कप्तान कोहली के आउट होने के बाद पारी को संभालते हुए भारत के स्कोर को 336 रन तक लेकर गए। जिसके बाद भारत ने निर्धारित 50 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 336 रन बनाकर पाकिस्तान को 337 रनों का लक्ष्य दिया।
Innings Break!
— BCCI (@BCCI) June 16, 2019
After being put to bat first, #TeamIndia post a formidable total of 336/5 after 50 overs.
Live - https://t.co/GuJZFwzObH #INDvPAK pic.twitter.com/Z5hCknVwEh
बारिश के बाद दोबारा शुरू हुए मैच में भारत को बड़ा झटका लगा और कप्तान कोहली 77 के निजी स्कोर पर मो.आमिर का शिकार बने। कोहली ने 65 गेंदों पर सात चौके की मदद से 77 रन बनाए।
Match 22. 47.4: WICKET! V Kohli (77) is out, c Sarfaraz Ahmed b Mohammad Amir, 314/5 https://t.co/GuJZFwzObH #IndvPak #CWC19
— BCCI (@BCCI) June 16, 2019
भारतीय समय अनुसार 7:10 मिनट पर मैच दोबारा शुरु होगा।
7.10 PM IST #INDvPAK
— BCCI (@BCCI) June 16, 2019
46.4 ओवर में बारिश की वजह से मैच को रोकना पड़ा। विराट कोहली 71 और विजय शंकर 3 रन बनाकर क्रीज पर।
UPDATE - The players are coming off the field due to rain. Covers coming on.#INDvPAK
— BCCI (@BCCI) June 16, 2019
भारत ने 46वें ओवर में 300 रन के स्कोर को पार कर लिया। कप्तान विराट कोहली और विजय शंकर क्रीज पर मौजूद हैं।
मैच के 45वें ओवर में भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा और महेंद्र सिंह धोनी 1 रन बनाकर मो.आमिर की गेंद पर आउट हो गए।
Match 22. 45.1: WICKET! MS Dhoni (1) is out, c Sarfaraz Ahmed b Mohammad Amir, 298/4 https://t.co/GuJZFwzObH #IndvPak #CWC19
— BCCI (@BCCI) June 16, 2019
विराट कोहली ने पूरे किए अपने एकदिवसीय 11000 रन। 222 पारियों में कोहली ने इस आंकड़ें को छुआ।
MILESTONE ALERT 🚨#TeamIndia Skipper #ViratKohli breaches the 11k run mark in ODIs 💪💪🇮🇳 pic.twitter.com/TMzuZjL5FW
— BCCI (@BCCI) June 16, 2019
हार्दिक पांड्या 19 गेंदों पर 26 रन बनाकर 44वें ओवर में मो.आमिर का शिकार बने।
Match 22. 43.4: M Amir to H Pandya (26), 4 runs, 285/2 https://t.co/GuJZFwzObH #IndvPak #CWC19
— BCCI (@BCCI) June 16, 2019
कप्तान कोहली ने अपना 51वां अर्धशतक पूरा किया। कोहली ने 51 गेंदों का सामना करते हुए चार चौके जड़े।
And, here comes the FIFTY for #TeamIndia Skipper #ViratKohli#CWC19 pic.twitter.com/v5gEijAJzA
— BCCI (@BCCI) June 16, 2019
भारत के 250 रन पूरे हुए। कप्तान विराट कोहली और हार्दिक पांड्या क्रीज पर मौजूद हैं।
Match 22. 41.1: W Riaz to V Kohli (45), 4 runs, 258/2 https://t.co/GuJZFwzObH #IndvPak #CWC19
— BCCI (@BCCI) June 16, 2019
रोहित शर्मा ने 39वें ओवर में 140 रन के निजी स्कोर पर अपना विकेट गंवा दिया। रोहित 113 गेंदों पर 14 चौके और 3 छक्के की मदद से 140 रन बनाकर हसन अली का शिकार बने।
Rohit Sharma departs after a brilliant knock of 140.#TeamIndia 234/2 after 38.2 overs
— BCCI (@BCCI) June 16, 2019
Live - https://t.co/GuJZFwzObH #INDvPAK #CWC19 pic.twitter.com/i7uIBNMvpM
मैच के 35नें ओवर में भारत ने 200 रन के स्कोर को पार कर लिया। क्रीज पर कप्तान कोहली और रोहित शर्मा मौजूद।
Match 22. 34.5: I Wasim to R Sharma (119), 4 runs, 206/1 https://t.co/GuJZFwzObH #IndvPak #CWC19
— BCCI (@BCCI) June 16, 2019
रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ दिया। ओपनिंग करने उतरे रोहित ने 85 गेंदो का सामना करते हुए अपना 24वां एकदिवसीय शतक बनाया। रोहित ने 85 गेंदो पर बनाए अपने शतक में 3 छक्के और 9 चौके जड़े।
💯
Back to back centuries for HITMAN. What a player 🇮🇳💪👏 pic.twitter.com/pOh7HVbibi
— BCCI (@BCCI) June 16, 2019
भारत का स्कोर 26वों ओवर में 150 हो गया।
Match 22. 26.2: H Ali to R Sharma (91), 6 runs, 157/1 https://t.co/GuJZFwzObH #IndvPak #CWC19
— BCCI (@BCCI) June 16, 2019
वहाब रियाज की गेंद पर केएल राहुल 57 के निजी स्कोर अपना विकेट गंवा दिया। जिसके बाद विराट कोहली मैदान पर आए।
Match 22. 23.5: WICKET! KL Rahul (57) is out, c Babar Azam b Wahab Riaz, 136/1 https://t.co/GuJZFwzObH #IndvPak #CWC19
— BCCI (@BCCI) June 16, 2019
केएल राहुल ने शोएब मलिक की गेंद पर शानदार छ्क्का जड़ते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया।
Match 22. 21.4: S Malik to KL Rahul (50), 6 runs, 121/0 https://t.co/GuJZFwzObH #IndvPak #CWC19
— BCCI (@BCCI) June 16, 2019
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने बिना विकेट गंवाए 100 रन पूरे कर लिए। दोनों ही सलामी बल्लेबाजों ने साझेदारी का शतक जड़ दिया।
100-run partnership between #TeamIndia openers @ImRo45 & @klrahul11 👏👏🇮🇳#INDvPAK pic.twitter.com/JVorfyN293
— BCCI (@BCCI) June 16, 2019
रोहित शर्मा ने 34 गेंदों पर अपमा अर्धशतक पूरा कर लिया। विश्व कप में रोहित ने तीसरा अर्धशतक जड़ा है।
FIFTY!
— BCCI (@BCCI) June 16, 2019
Here comes the half-century for @ImRo45 off 34 deliveries. His 3rd in the tournament so far.#CWC19 pic.twitter.com/euCtyDGJa5
रोहित शर्मा और केएल राहुल की जोड़ी ने भारत को सधी हुई शुरुआत दिलाते हुए भारत का स्कोर 50 को पार पहुंचा दिया।
India's opening stand has crossed 50 and the party is getting started. Join in! #TeamIndia #INDvPAK #CWC19 pic.twitter.com/DfkljSQpLn
— BCCI (@BCCI) June 16, 2019
रोहित शर्मा और केएल राहुल की जोड़ी ने भारत की पारी की शुरुआत की।
Match 22. 1.3: H Ali to R Sharma (4), 4 runs, 4/0 https://t.co/GuJZFwzObH #IndvPak #CWC19
— BCCI (@BCCI) June 16, 2019
मैनचेस्टर के ऐतिहासिक ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेले जाने वाले सुपरहिट मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। भारतीय टीम में शिखर धवन की जगह विजय शंकर को शामिल किया गया है। भारत-पाक के बीच होने वाले मैच की फोटो बीसीसीआई ने शेयर की है। इस विकेट पर घास कम नजर आ रही है, इससे बल्लेबाजों को फायदा होगा। भारतीय टीम अभी तक इस विश्व कप की अजेय टीम है। उसने दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया को हराया है, जबकि पाकिस्तान को वेस्ट इंडीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि पाकिस्तान ने इंग्लैंड की टीम को जरूर हराया है। दोनों ही टीमों के एक-एक मैच बारिश की भेंट चढ़ चुके हैं। भारत को न्यूजीलैंड के साथ और पाकिस्तान को श्रीलंका के साथ 1-1 अंक बांटना पड़ा।
Canvas for the big game between India and Pakistan.
— BCCI (@BCCI) June 16, 2019
Win the toss and ? #CWC19 pic.twitter.com/6KvIoLlFal
प्लेइंग इलेवन
भारत: रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, विराट कोहली (कप्तान), विजय शंकर, एमएस धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह
पाकिस्तान: इमाम उल हक, फखर जमान, बाबर आजम, मोहम्मद हफीज, सरफराज अहमद (विकेटकीपर/ कप्तान), शोएब मलिक, इमाद वसीम, शादाब खान, हसन अली, वहाब रियाज, मोहम्मद आमिर
Pakistan wins the toss and elect to bowl first against #TeamIndia pic.twitter.com/7XZkwH7YxR
— BCCI (@BCCI) June 16, 2019
अन्य न्यूज़