निधि चिलुमुला को हराकर युबरानी ने फाइनल में की जगह पक्की: टेनिस टूर्नामेंट

in-the-tennis-tournament-defeating-chilumula-in-the-finals-yubarani-picks-up-in-the-final

खिताबी मुकाबले में उनका सामना शेख हुमैरा से होगा। जिन्होंने एक अन्य मुकाबले में नित्याराज बाबूराज को 6-2 3-6 6-3 से मात दी। पुरूष युगल के फाइनल में शीर्ष वरीयता प्राप्त मोहित मयूर जयप्रकाश और परीक्षित सोमानी ने निकि पूनाचा और दक्षिणेश्वर सुरेश की जोड़ी को हराया। मयूर और परीक्षित ने दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी को 6-4 7-6 से शिकस्त दी।

कोलकाता।स्थानीय खिलाड़ी युबरानी बनर्जी ने राष्ट्रीय रैंकिंग टेनिस टूर्नामेंट के शीर्ष वरीय तेलंगाना की निधि चिलुमुला को हराकर फाइनल में जगह पक्की की। तीसरी वरीयता प्राप्त युबरानी ने महिला एकल के सेमीफाइनल में चिलुमुला को 6-3 6-4 से शिकस्त दी। 

इसे भी पढ़ें: रोलां-गैरो जूनियर सीरिज के लिए भारत आएंगी जस्टिन हेनिन

खिताबी मुकाबले में उनका सामना शेख हुमैरा से होगा। जिन्होंने एक अन्य मुकाबले में नित्याराज बाबूराज को 6-2 3-6 6-3 से मात दी। पुरूष युगल के फाइनल में शीर्ष वरीयता प्राप्त मोहित मयूर जयप्रकाश और परीक्षित सोमानी ने निकि पूनाचा और दक्षिणेश्वर सुरेश की जोड़ी को हराया। मयूर और परीक्षित ने दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी को 6-4 7-6 से शिकस्त दी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़