दीपिका कुमारी, अभिषेक वर्मा और दिव्या पदक की दौड़ में

[email protected] । Jun 8 2017 10:45AM

दीपिका कुमारी ने तीरंदाजी विश्व कप के दूसरे चरण में महिलाओं के रिकर्व वर्ग के क्वालीफिकेशन दौर में शीर्ष पर रहकर पदक की उम्मीद बढाई तो अभिषेक वर्मा और दिव्या दहल कंपाउंड मिश्रित जोड़ी कांस्य पदक के प्लेआफ मुकाबले में पहुंच गए।

अंताल्या। दीपिका कुमारी ने तीरंदाजी विश्व कप के दूसरे चरण में महिलाओं के रिकर्व वर्ग के क्वालीफिकेशन दौर में शीर्ष पर रहकर पदक की उम्मीद बढाई तो अभिषेक वर्मा और दिव्या दहल कंपाउंड मिश्रित जोड़ी कांस्य पदक के प्लेआफ मुकाबले में पहुंच गए। दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी दीपिका ने कुल 672 स्कोर किया और वह चीनी ताइपै की पेंग चिया माओ से पांच अंक आगे रही।

पुरूषों के रिकर्व में धनीराम बी सातवें और ओलंपियन अतनु दास 13वें स्थान पर रहे। कंपाउंड मिश्रित जोड़ी वर्ग में वर्मा और दिव्या कांस्य पदक के मुकाबले में इटली के सर्जियो पागनी और मार्शेला टोनियोली से खेलेंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़