धोनी ने सेना को सम्मान देते हुए ग्लव्स पर लगाया था बलिदान बैज, ICC ने जताई आपत्ति
भारत को रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगला मैच खेलना है। फर्लोंग ने कहा कि यह नियमों के खिलाफ है और हमने इसे हटाने का आग्रह किया है।
साउथम्पटन। महेंद्र सिंह धोनी द्वारा भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच के दौरान दस्ताने पर लगाया अर्द्धसैनिक बलों का चिन्ह भले ही प्रशंसकों में लोकप्रिय हो रहा हो लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने इसे नियमों के खिलाफ बताते हुए गुरूवार को बीसीसीआई से इस बैज को हटाने का अनुरोध किया। आईसीसी की महाप्रबंधक क्लेयर फर्लोंग ने कहा कि शीर्ष संस्था ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड से इस चिन्ह को हटाने का आग्रह किया है। भारत को रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगला मैच खेलना है। फर्लोंग ने कहा कि यह नियमों के खिलाफ है और हमने इसे हटाने का आग्रह किया है।
इसे भी पढ़ें: विश्व कप के लिए वापसी करना चाहते थे डिविलियर्स, टीम प्रबंधन ने किया इनकार: रिपोर्ट
यह पूछने पर कि पैराशूट रेजिमेंट के मानद लेफ्टिनेंट कर्नल धोनी को आईसीसी दिशानिर्देंशों के उल्लघंन के लिये जुर्माना लगाया जा सकता है तो उन्होंने कहा कि पहले उल्लघंन के लिये नहीं, सिर्फ इसे हटाने का अनुरोध। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विश्व कप के पहले मैच में धोनी के विकेटकीपिंग दस्तानों पर सभी की नजरें गई जब कैमरे ने इन पर फोकस किया जिस पर अर्द्धसैनिक बलों का चिन्ह बना हुआ था। धोनी ने पहले भी ये दस्ताने शायद पहने होंगे लेकिन अब विश्व कप में टीवी की नजर में आने के बाद सोशल मीडिया पर उनकी तारीफों के पुल बांधे जा रहे हैं।
International Cricket Council (ICC) has requested Board of Control for Cricket in India (BCCI) to get the 'Balidaan Badge' or the regimental dagger insignia of the Indian Para Special Forces removed from Mahendra Singh Dhoni's wicket-keeping gloves. pic.twitter.com/63rOjsCooX
— ANI (@ANI) June 6, 2019
अन्य न्यूज़