स्विंग से समझौता नहीं करूंगा: भुवनेश्वर कुमार

[email protected] । Apr 27 2017 5:50PM

भारत के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने कहा कि वह तेज रफ्तार के लिये अपनी मजबूती ‘स्विंग’ से समझौता नहीं करेंगे। भुवनेश्वर इस मौजूदा आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट झटक चुके हैं।

चंडीगढ़। भारत के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने कहा कि वह तेज रफ्तार के लिये अपनी मजबूती ‘स्विंग’ से समझौता नहीं करेंगे। भुवनेश्वर इस मौजूदा आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट झटक चुके हैं, उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अभ्यास सत्र में कड़े परिश्रम को दिया।

उन्होंने कहा, ‘‘आप नेट पर कितना अभ्यास करते हो, यह काफी मायने रखता है। अगर आप नेट पर अच्छी यार्कर फेंकते हो और अच्छी वैरिएशन वाली गेंदबाजी करते हो तो इससे आपके मैदानी प्रदर्शन में भी मदद मिलती है।''

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़