प्रणय ने ली को हराया, साइना और सिंधु बाहर
प्रणय ने दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मलेशिया के ली चोंग वेइ को सीधे गेम में हराकर इंडोनेशिया सुपर सीरिज प्रीमियर बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया लेकिन महिला युगल में साइना और पीवी सिंधु को हार का सामना करना पड़ा।
जकार्ता। भारत के एचएस प्रणय ने दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मलेशिया के ली चोंग वेइ को सीधे गेम में हराकर इंडोनेशिया सुपर सीरिज प्रीमियर बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया लेकिन महिला युगल में साइना नेहवाल और पीवी सिंधु को हार का सामना करना पड़ा। दुनिया के 25वें नंबर के खिलाड़ी प्रणय को इससे पहले वेइ के खिलाफ दोनों मैचों में पराजय झेलनी पड़ी थी । उन्होंने तीन बार के ओलंपिक रजत पदक विजेता वेइ को 40 मिनट तक चले मुकाबले में 21–10, 21–18 से हराया। प्रणय ने कहा, 'ली आज बेहद औसत खेले और मैने मौके गंवाये नहीं। मुझे यह मैच जीतने की बड़ी खुशी है।' के श्रीकांत ने भी चौथी वरीयता प्राप्त डेनमार्क के यान ओ योर्गेसेन को 21–15, 20–22 और 21–16 से हराकर अंतिम आठ में जगह बनायी। उन्होंने कहा, 'यह कठिन मैच था लेकिन मुझे खुशी है कि मैने जीत दर्ज की। साइना और सिंधु को हालांकि दूसरे दौर से बाहर का रास्ता देखना पड़ा। साइना थाईलैंड की नितचौन जिंदापोल से 63 मिनट तक चले मैच में 15-21, 21-6, 16-21 से हार गयी जबिक चौथी वरीयता प्राप्त सिंधु को अमेरिका की बीवेन च्यांग के के हाथों 21-15, 12-21, 18-21 से पराजय का सामना करना पड़ा। यह मैच 54 मिनट तक चला।
प्रणय का सामना अब ओलंपिक चैम्पियन चीन के चेन लोंग से होगा जबकि श्रीकांत चीनी ताइपै के झू वेइ वांग और हांगकांग के एंग का लोंग एंगस के बीच होने वाले मैच के विजेता से खेलेंगे। प्रणय शानदार फार्म में थे और पहले ही गेम में 6–0 की बढत बना ली जिसके बाद 10–3 की बढत बनाई। ब्रेक के बाद भी उनका बढत कायम रही। दूसरे गेम में प्रणय ने फिर 10–6 की बढत बना ली जिसे ली ने 13–12 कर लिया। प्रणय ने बाद में 17–14 की बढत बना ली लेकिन ली ने स्कोर बराबर कर लिया। इसके बाद यह गेम जीतकर ली की रिकार्ड सातवां खिताब जीतने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। दुनिया के 22वें नंबर के खिलाड़ी श्रीकांत को हालांकि नौवीं रैंकिंग वाले योर्गेसेन को हराने में काफी मेहनत करनी पड़ी। रियो ओलंपिक में जब दोनों का सामना हुआ था तब श्रीकांत ने उन्हें हराया था। पहले गेम में स्कोर 10–10 से बराबर रहा। इसके बाद श्रीकांत ने 17–15 से बढत बना ली और गेम जीत लिया। दूसरा गेम जीतकर योर्गेंसेन ने मुकाबला तीसरे गेम तक खींचा। निर्णायक गेम में योर्गेंसेन ने बढत बना ली लेकिन श्रीकांत ने वापसी करते हुए जीत दर्ज की।
अन्य न्यूज़