मेजबान फ्रांस ने दक्षिण कोरिया को हराकर महिला विश्व कप फुटबॉल में की जीत की शानदार शुरुआत
इस मैच को देखने के लिये 45,261 दर्शक स्टेडियम में मौजूद थे लेकिन इसका फ्रांसीसी टीम पर किसी तरह का दबाव नहीं दिखा। खिताब के प्रबल दावेदारों में शामिल फ्रांस ने कोरियाई टीम पर किसी तरह का रहम नहीं दिखाया।
पेरिस। मेजबान फ्रांस ने महिला विश्व कप फुटबॉल के पहले मैच में शुक्रवार को यहां वेंडी रेनार्ड के दो गोल की मदद से दक्षिण कोरिया को 4-0 से हराकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की। इस मैच को देखने के लिये 45,261 दर्शक स्टेडियम में मौजूद थे लेकिन इसका फ्रांसीसी टीम पर किसी तरह का दबाव नहीं दिखा। खिताब के प्रबल दावेदारों में शामिल फ्रांस ने कोरियाई टीम पर किसी तरह का रहम नहीं दिखाया।
Today was a blast.
— FIFA Women's World Cup (@FIFAWWC) June 8, 2019
Here's our recap 👇#FRAKOR | #FIFAWWC
Highlights 👉 https://t.co/M5OavEvdZU
TV listings 👉 https://t.co/t64sDOEs52 pic.twitter.com/RFvmmfTSiT
इयुगेनी लि सोमेर ने उसे नौवें में ही बढ़त दिलायी तथा टूर्नामेंट में सबसे ऊंचे कद की खिलाड़ी रेनार्ड (35वें और पहले हाफ के इंजुरी टाइम) ने इसके बाद मध्यांतर से पहले दो गोल दागकर अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। कप्तान एमेनडाइन हेनरी (85वें मिनट) ने ग्रुप ए के इस पूरे मैच में प्रभावशाली प्रदर्शन किया तथा टीम की तरफ से आखिरी गोल दागा।
अन्य न्यूज़