मेजबान मिस्र ने अफ्रीका कप ऑफ नेशंस के अंतिम 16 में जगह पक्की की

host-egypt-ranks-in-the-last-16-of-africa-cup-of-nations

अहमद अलमोहम्मदी ने 25 मिनट में सालाह के क्रास को गोल में बदलकर मिस्र को बढ़त दिलाई। लीवरपूल के स्टार सालाह ने इसके बाद मध्यांतर से ठीक पहले एक और गोल दागकर स्कोर 2-0 किया जो निर्णायक साबित हुआ।

काहिरा। मोहम्मद सालाह ने अफ्रीका कप ऑफ नेशन्स का अपना पहला गोल दागा जिससे मेजबान मिस्र ने बुधवार को कांगो गणराज्य को 2-0 से हराकर अंतिम 16 में जगह पक्की की। अहमद अलमोहम्मदी ने 25 मिनट में सालाह के क्रास को गोल में बदलकर मिस्र को बढ़त दिलाई। लीवरपूल के स्टार सालाह ने इसके बाद मध्यांतर से ठीक पहले एक और गोल दागकर स्कोर 2-0 किया जो निर्णायक साबित हुआ।

इसे भी पढ़ें: लाइके मार्टन्स के जबरदस्त गोल से नीदरलैंड ने क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह

रिकॉर्ड सात बार के चैंपियन मिस्र को हालांकि भाग्य का सहारा भी मिला। पहले हाफ में कांगो की टीम के दो शाट क्रास बार से टकराए। मिस्र ने हालांकि धैर्य बरकार रखा और ग्रुप ए से शीर्ष पर रहते हुए नाकआउट में जगह बनाई।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़