उम्मीद है कि अगले साल कुछ खेल प्रतियोगितायें आयोजित कर पायेंगे - किरेन रिजिजू
रीजीजू ने स्पोर्टकॉम की आम सालाना बैठक में शनिवार को कहा, ‘‘शुरू में मुझे लगा कि अक्टूबर के महीने में कुछ खेल गतिविधियां हो सकती हैं लेकिन कोविड-19 के बढ़ते मामलों के कारण ऐसा नहीं हो सका।
नयी दिल्ली। खेल मंत्री किरेन रीजीजू को उम्मीद है कि भारत अगले साल के शुरू में खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन कर पायेगा। मार्च में कोविड-19 महामारी के कारण भारत में खेल गतिविधियां बंद हैं। पिछले कुछ महीनों में खिलाड़ियों ने धीरे धीरे ट्रेनिंग शुरू की है। रीजीजू ने स्पोर्टकॉम की आम सालाना बैठक में शनिवार को कहा, ‘‘शुरू में मुझे लगा कि अक्टूबर के महीने में कुछ खेल गतिविधियां हो सकती हैं लेकिन कोविड-19 के बढ़ते मामलों के कारण ऐसा नहीं हो सका। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि हमारी अभी कोई खेल प्रतियोगितायें नहीं हैं लेकिन जैसा कि मुझे लग रहा है कि उम्मीद है कि जल्द ही इसका टीका भी आ जायेगा।
इसे भी पढ़ें: लगातार चार बर्डी से भारतीय गोल्फर शुभंकर संयुक्त 13वें स्थान पर पहुंचे
अगले साल के शुरू में हम मैदान कुछ स्पर्धायें करा पायेंगे। ’’ भारत में अब तक कोविड-19 महामारी के लगभग 64 लाख मामले सामने आ चुके हैं और एक लाख से ज्यादा लोग इससे जान गंवा चुके हैं। खेल मंत्री ने कहा कि जिन खिलाड़ियों ने ट्रेनिंग शुरू कर दी है, उनकी लगातार समीक्षा की जा रही है और जूनियर खिलाड़ियों की भी जल्द ट्रेनिंग शुरू होगी। उन्होंने कहा, ‘‘एलीट खिलाड़ियों को उचित ट्रेनिंग दी जा रही है। मैं रोज उनकी प्रगति की समीक्षा कर रहा हूं। कुछ स्पर्धाओं को छोड़कर सभी एलीट खिलाड़ियों की ट्रेनिंग और कोचिंग चल रही है और जल्द ही जूनियर खिलाड़ियों की भी ट्रेनिंग शुरू हो जायेगी।
अन्य न्यूज़