लगातार चार बर्डी से भारतीय गोल्फर शुभंकर संयुक्त 13वें स्थान पर पहुंचे

shubhankar

लगातार चार बर्डी से शुभंकर संयुक्त 13वें स्थान पर पहुंच गए है। शुरुआती दो दौर के बाद उनका स्कोर पांच अंडर का है। उन्होंने पहले दौर में 70 का कार्ड खेला था। प्रतियोगिता में भाग ले रहे एक अन्य भारतीय गगनजीत भुल्लर (77, 73) कट हासिल करने से चूक गये।

नार्थ बेरविक (स्कॉटलैंड)।भारतीय गोल्फर शुभंकर शर्माएएसआई स्कॉटिश ओपन गोल्फ टूर्नामेंट के दूसरे दौर में लगतार चार बर्डी लगाकर संयुक्त रूप से 13वें स्थान पर पहुंच गये। इस 24 साल के खिलाड़ी ने दूसरे दौर में चार अंडर 67 का कार्ड खेला। पिछले दो महीने में यह सिर्फ दूसरी बार है जब उनका स्कोर 70 से कम रहा है।

इसे भी पढ़ें: IPL में सबसे ज्यादा 194 मैच खेलने वाले क्रिकेटर बने धोनी, दूसरे नंबर पर हैं ये क्रिकेटर

शुरुआती दो दौर के बाद उनका स्कोर पांच अंडर का है। उन्होंने पहले दौर में 70 का कार्ड खेला था। प्रतियोगिता में भाग ले रहे एक अन्य भारतीय गगनजीत भुल्लर (77, 73) कट हासिल करने से चूक गये।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़