हॉकी वर्ल्ड कप में भारत का दूसरा मैच रहा ड्रॉ, बेल्जियम को 2-2 पर रोका
मेजबान भारत ने रविवार को पुरूष हाकी विश्व कप के पूल सी मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए ओलंपिक रजत पदकधारी बेल्जियम को 2-2 से ड्रा पर रोक दिया।
भुवनेश्वर। मेजबान भारत ने रविवार को पुरूष हाकी विश्व कप के पूल सी मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए ओलंपिक रजत पदकधारी बेल्जियम को 2-2 से ड्रा पर रोक दिया। बेल्जियम के लिये एलेनांडर हेंड्रिक्स ने आठवें मिनट में गोल कर टीम को बढ़त दिलायी। भारत ने तीसरे और चौथे क्वार्टर में हरमनप्रीत सिंह (39वें मिनट) और सिमरनजीत सिंह (47वें मिनट) की बदौलत गोल कर स्कोर 2-1 कर दिया।
लेकिन अंतिम मिनट में मेजबान टीम का डिफेंस कमजोर पड़ गया जिससे उसने 56वें मिनट में गोल गंवा दिया और दोनों टीमें 2-2 से बराबरी पर पहुंच गयी। बेल्जियम के लिये साइमन गोगनार्ड ने 56वें मिनट में गोल किया। इस ड्रा से हालांकि दुनिया की पांचवें नंबर की टीम भारत ने पूल सी में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया क्योंकि वह गोल अंतर में बेल्जियम से आगे है। दोनों टीमों ने अपने अपने दो मुकाबलों में एक जीत दर्ज की है और एक ड्रा खेला है।
इसे भी पढ़ें: हॉकी में लगातार आगे बढने के लिए भारत को फिर शुरू करनी चाहिए HIL
भारत ने शुरूआती मैच में दक्षिण अफ्रीका को 5-0 से पस्त किया था जबकि दुनिया की तीसरे नंबर की टीम बेल्जियम ने कनाडा पर 2-1 से करीबी जीत दर्ज की थी। भारतीय टीम अब आठ दिसंबर को अपने अंतिम पूल मैच में कनाडा से खेलेगी जबकि बेल्जियम का सामना इसी दिन दक्षिण अफ्रीका से होगा। पिछले मैच की तुलना में भारतीय टीम बेल्जियम के खिलाफ शुरूआती दो क्वार्टर में अस्त व्यस्त सी दिखी। मेजबान टीम में मिडफील्ड में संयोजन की कमी दिखी जिससे वे गोल करने का कोई मौका नहीं बना सके। पहले दो क्वार्टर में ‘रेड लायंस’ ने दबदबा बनाये रखा जिसने मेजबान के डिफेंस में कई बार सेंध लगाने का प्रयत्न किया।
FT. India tide over a challenging match against @BELRedLions at the Odisha Hockey Men's World Cup Bhubaneswar 2018 as an action-packed final quarter kept spectators on the edge of their seats on 2nd December 2018.#INDvBEL #IndiaKaGame #HWC2018 #DilHockey pic.twitter.com/S9nsA7Kpnq
— Hockey India (@TheHockeyIndia) December 2, 2018
बेल्जियम को दूसरे ही मिनट में गोल करने का मौका मिला जब उसने लगातार दो पेनल्टी कार्नर हासिल किये लेकिन वह भारतीय डिफेंस को तोड़ने में सफलता नहीं हासिल कर सकी। उसे आठवें मिनट में फिर एक और पेनल्टी कार्नर मिला जिसमें उसने हेंड्रिक्स के जरिये पहला गोल दागा। उनका शानदार ग्राउंड फ्लिक शाट भारतीय गोलकीपर पी आर श्रीजेश के पैरों के बीच में गोल में पहुंच गया। पहले क्वार्टर के कुछ सेकेंड पहले भारत को गोल करने का पहला मौका तब मिला पर मंदीप का शाट लक्ष्य तक नहीं पहुंच सका। दूसरे क्वार्टर के पांच मिनट बाद दायीं ओर से कप्तान मनप्रीत सिंह ने दिलप्रीत सिंह की ओर गेंद बढ़ायी लेकिन उनका यह शाट वाइड चला गया।
इसे भी पढ़ें: हॉकी विश्व कप में अर्जेंटीना ने स्पेन को तो न्यूजीलैंड ने को फ्रांस 2-1 से हराया
हाफ टाइम से दो मिनट पहले टॉम बून बेल्जियम की बढ़त को दोगुना कर सकते थे, पर यह शाट बाहर निकल गया। छोर बदलने के बाद भारतीय टीम बिलकुल अलग दिख रही थी। टीम अधिक संयोजित थी और उसके मिडफील्ड ने मौके बनाने शुरू कर दिये। तीसरे क्वार्टर के तीसरे मिनट में सिमरनजीत की मदद से बनाये गये दिलप्रीत के शाट को बेल्जियम के गोलकीपर विन्सेंट वानाश ने रोक दिया। दो मिनट बाद भारत को पहला पेनल्टी कार्नर मिला जिसका वानाश ने शानदार बचाव किया और हरमनप्रीत सिंह की ताकतवर हाई फ्लिक को लक्ष्य में जाने से महरूम कर दिया।
Moments captured from an action-packed match between India and @BELRedLions that kept spectators on the edge of their seats on 2nd December 2018 at Odisha Hockey Men's World Cup Bhubaneswar 2018.
— Hockey India (@TheHockeyIndia) December 2, 2018
Album link: https://t.co/C768zxeqSa#INDvBEL #IndiaKaGame #HWC2018 #DilHockey pic.twitter.com/tbJeqoGjhU
कुछ मिनट बाद बेल्जियम को मौका मिला पर सेड्रिक चार्लियर सतर्क श्रीजेश का ध्यान भंग नहीं कर सके। भारत के तेजी से दबाव बनाने से उसने 39वें मिनट में लगातार पेनल्टी कार्नर हासिल किये, इसमें से दूसरे को हरमनप्रीत ने गोल में तब्दील कर स्कोर बराबर कर दिया। चौथे और अंतिम क्वार्टर के दो मिनट बाद सिमरनजीत ने टूर्नामेंट में अपना तीसरा गोल दागा। कोथाजीत सिंह के बायीं ओर से बनाये गये मूव पर सिमरनजीत ने करीब से बेहतरीन गोल कर भारत को 2-1 से बढ़त दिला दी। इसके बाद दोनों टीमों का आक्रमण तेज हो गया क्योंकि बेल्जियम की टीम बराबरी की कोशिश में थी।
इसे भी पढ़ें: भारत के कोच के पद से अचानक हटाने पर ओल्टमेंस ने जताई हैरानी
इसी प्रयास में उसने मैच खत्म होने से पांच मिनट पहले अपने गोलकीपर को हटा लिया ताकि उसके पास एक और खिलाड़ी आ जाये। इसका उन्हें फल भी मिला, जब गोगनार्ड ने बेहतरीन शाट से टीम को बराबरी दिला दी, जो श्रीजेश के पैर के बीच से गोल में पहुंचा। भारतीयों ने अंतिम मिनट में बेहतरीन मूव बनाये लेकिन बेल्जियम ने अपने गोलकीपर के गोल में नहीं होने के बावजूद बेहतरीन बचाव किया।
अन्य न्यूज़